Uttarakhand

IMD की चेतावनी, उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तराखंड; उत्तराखंड में बीते कुछ सप्ताह से बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चाहे मैदान हो या पहाड़, हर तरफ बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश की बौछारों ने जनजीवन को प्रभावित कर […]

Spread the love

प्रयाग भारत, उत्तराखंड; उत्तराखंड में बीते कुछ सप्ताह से बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चाहे मैदान हो या पहाड़, हर तरफ बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश की बौछारों ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा है. रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर भूस्खलन, जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियों से लोगों को दो-चार होना पड़ा है. हालांकि शुक्रवार को मौसम ने थोड़ी राहत जरूर दी.देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में धूप खिली रही, जिससे लोगों ने चैन की सांस ली. कई दिनों बाद धूप निकलने से स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और बाजारों में भी रौनक देखी गई. किसानों के चेहरों पर भी उम्मीद की किरण दिखाई दी. लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिकती नजर नहीं आ रही.

 

 

आज फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान (Uttarakhand Weather Update) के अनुसार, आज शनिवार (12 जुलाई) को राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में तेज बिजली चमकने और तीव्र बौछारों की भी आशंका है. विभाग ने विशेष रूप से देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

 

 

तेज हवाएं और बिजली का भी खतरा
पर्वतीय जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएंचल सकती हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें.

 

 

देहरादून में बादल छाए रहने के आसार
राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहने और बारिश तेज़ होने के संकेत हैं. बीते शुक्रवार को शहर के कई हिस्सों में धूप खिली रही, लेकिन शनिवार को हालात बदल सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिनभर में एक-दो दौर तेज बारिश के हो सकते हैं, जो स्थानीय जलभराव जैसी स्थिति पैदा कर सकते हैं. सभी जिलों के विभाग पहले से ही अलर्ट मोड पर हैं. खासकर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदी किनारे बसे इलाकों में नजर बनाए रखने को कहा गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की ताजा अपडेट पर ध्यान दें.

 

उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है. मौसम की यह करवट कुछ क्षेत्रों में राहत तो कुछ में आफत बन सकती है. ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. बारिश की इस नई दस्तक से राज्य के जल स्रोत जरूर भरेंगे, लेकिन इसके साथ कुछ खतरे भी जुड़ सकते हैं, इसलिए सावधानी ही सुरक्षा है.
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *