हरिद्वार: में महिला के बर्तन चमकाने के नाम पर सोने के कंगन लेकर फरार ठग
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने है. महिला ने पहले तो बर्तन चमकाने के दिए, इसके बाद ठग महिला के सोने के कंगन लेकर ही फरार हो गए. मामले में […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने है. महिला ने पहले तो बर्तन चमकाने के दिए, इसके बाद ठग महिला के सोने के कंगन लेकर ही फरार हो गए. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है.
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बर्तन चमकाने का पाउडर बेचने का झांसा देकर घर में घुसे दो टप्पेबाज महिला के सोने के कंगन ठग कर फरार हो गए. ठगी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जिसके बाद तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार शिवालिक नगर निवासी गुरजीत कौर के घर दो लोग आए और बर्तन चमकाने का पाउडर बेचने की बात कही. उन्होंने टेस्ट के लिए कुछ पाउडर देकर फिर एक हफ्ते बाद आने की बात कही. फिर बर्तन चमकाकर दिखाने की बात कही. महिला के बर्तन देने पर उसे चमका दिया.
दोनों ने पूछा कि और कुछ तो नहीं चमकाकर दिखाना है. तब सोने के कंगन निकालकर उन्हें दे दिए. दोनों ने गर्म पानी मांगा, जैसे ही महिला पानी लेने के लिए गई तो दोनों कंगन लेकर फरार हो गए. जब महिला वापस आई तो उसे ठगी होने का पता चला. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी को देखा जा रहा है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस टीम मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है.