Uttarakhand

हरिद्वार जिले में हिंदू बनकर एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ किया दुष्कर्म

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हिंदू बनकर एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित दुष्कर्म करने तथा शादी के लिए जोर देने पर उसका अपहरण कर उस पर धर्म परिवर्तन के लिए […]

Spread the love

प्रयाग भारत, हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हिंदू बनकर एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित दुष्कर्म करने तथा शादी के लिए जोर देने पर उसका अपहरण कर उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने समुदाय विशेष के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गाडोवाली गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अफसान को युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया ।

प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली 22 वर्षीय पीड़ित युवती द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, वह वर्तमान में हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के एक गांव में किराए पर रहती है, जहां उसे एक जिम में अर्श नाम का युवक मिला। युवती ने बताया कि अर्श ने खुद को हिंदू बताया और वह माथे पर तिलक लगाकर आता था। पीड़िता ने बताया कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया और जब उसने उस पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने उससे धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा, जिससे उसे उसके दूसरे धर्म के होने का पता चला। युवती ने बताया कि युवक के माता—पिता, भाई, चाचा और उसके गांव के प्रधान ने भी उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और जब उसने इससे इंकार कर दिया तो उन्होंने जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए उसका अपहरण कर लिया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान युवक के परिवार वालों ने उसे जान से मारने की कोशिश भी की। उन्होंने बताया कि उसने किसी तरह से अपने अपहरण की सूचना अपने परिचितों तक पहुंचाई जिसके बाद उन्होंने हिंदू संगठनों की मदद से उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि इस मामले में आरोपी का साथ देने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीड़िता को अदालत में पेश कर उसके बयान दर्ज कराए जा रहे है। पीड़िता ने आरोपी और उसके परिजनों से अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *