काशीपुर में पति ने अपनी दूसरी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर किया घायल
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, काशीपुर: रुद्रपुर के काशीपुर में पति ने अपनी दूसरी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, काशीपुर: रुद्रपुर के काशीपुर में पति ने अपनी दूसरी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी पति के तलाश में पुलिस दबिश दे रही हैं. बेटे की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, काशीपुर के कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कटोराताल पूर्वी में जल संस्थान से सेवानिवृत्त व्यक्ति अपने परिवार के साथ रह रहा है. व्यक्ति घर में अपनी दूसरी पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था. जबकि उसकी बेटी मुंबई में रहकर किसी पार्लर में काम करती है. बीती सायं आरोपी का बेटा जिम गया था और घर पर उसकी मां अकेली थी. इसी दौरान व्यक्ति घर आया और अचानक पत्नी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है अचानक घर में शोर-शराबा होने पर मकान मालिक व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां महिला लहूलुहान पड़ी थी. जिस पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था.
वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि हत्या किन कारणों से की गई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है.