India Update

क्या देश छोड़ने की तैयारी में एक्टर विजय थलापति?

Spread the love

प्रयाग भारत, तमिलनाडु : तमिलनाडु के करूर जिले में हुई भीषण भगदड़ में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद तमिलगा वेत्री कड़गम (टीवीके) के अध्यक्ष और प्रसिद्ध अभिनेता विजय की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। न ही उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है और न ही घायल लोगों से मिलने अस्पताल का रुख किया है। इसके उलट, हादसे के कुछ ही घंटे बाद विजय तिरुचि एयरपोर्ट पहुंच गए, जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में विजय एयरपोर्ट पर कैमरों से बचते हुए छिपते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में चर्चा तेज हो गई है कि विजय हादसे की जिम्मेदारी लेने के बजाय देश छोड़ने की तैयारी में जुटे हैं। इसको लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर नाराजगी भी बढ़ रही है। कई समर्थक और विरोधी दोनों ही इस चुप्पी और व्यवहार को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने किया तत्काल कार्रवाई का ऐलान

इस संवेदनशील और गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में हादसे की पूरी जांच कराने का निर्णय लिया गया है। सीएम स्टालिन ने मीडिया से कहा कि वे आज रात ही करूर जाकर मृतकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे, घायलों का हाल जानेंगे और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे।

आर्थिक सहायता का ऐलान

सीएम ने मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। इसके अलावा, अस्पतालों में गंभीर रूप से इलाज करा रहे हर घायलों को 1-1 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि उनके उपचार और परिवार की सहायता के लिए दी जा रही है।

जांच आयोग का गठन

हादसे की गहराई से जांच करने और सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग बनाया जाएगा। यह आयोग घटनास्थल पर हुई लापरवाहियों और सुरक्षा व्यवस्था की विफलताओं की जांच करेगा ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *