Education

UGC NET रिजल्ट जारी करने को लेकर JNUSU ने की एनटीए से मुलाकात, एनटीए से की जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों से मुलाकात की और यूजीसी-नेट जून 2025 परीक्षा का परिणाम तुरंत घोषित करने की मांग की. यह बैठक […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों से मुलाकात की और यूजीसी-नेट जून 2025 परीक्षा का परिणाम तुरंत घोषित करने की मांग की. यह बैठक उस समय हुई जब एनटीए ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि परीक्षा का परिणाम 22 जुलाई को घोषित किया जाएगा. हालांकि इस घोषणा के बावजूद, जेएनयूएसयू अध्यक्ष नितीश कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एनटीए को एक औपचारिक पत्र सौंपा जिसमें समय पर परिणाम जारी करने की मांग के साथ स्पष्ट समय दर्शाने वाली आधिकारिक अधिसूचना जारी करने की भी अपील की गई.

एनटीए ने बताया कब जारी होगा रिजल्ट

छात्र संघ ने कहा कि परिणाम में हो रही देरी से हजारों उम्मीदवारों, खासकर पीएचडी में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के बीच अनिश्चितता बनी हुई है। इनमें वे छात्र भी शामिल हैं जो जेएनयू में दाखिले के लिए आवेदन कर रहे हैं जहां प्रवेश प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. NTA ने हाल ही में बताया है कि रिजल्ट 22 जुलाई को जारी किया जाएगा. लाखों उम्मीदवार यूजीसी नेट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. फाइनल आंसर-की भी जल्द जारी की जाएगी.

साल में दो बार होती है यूजीसी नेट की परीक्षा

देश भर के विश्वविद्यालयों और हायर एजुकेशन में जूनियर फेलोशिप (Junior Fellowship) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बनने के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है. हर साल दो बार परीक्षा की जाती है, जून-जुलाई सेशन और दिसंबर और जनवरी सेशन में परीक्षाएं होती है. अब से यूजीसी नेट को पीएचडी में एडमिशन के लिए मान्य किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *