Blog

बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन की मूवी इंडियन 2 ने मचाया कमाल

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयागभारत , नई दिल्ली ;  कमल हासन के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी रही है। सात महीनों के अंदर ही उनकी दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 27 […]

Spread the love

प्रयागभारत , नई दिल्ली ;  कमल हासन के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी रही है। सात महीनों के अंदर ही उनकी दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 27 जून को रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ देखते ही देखते कमा लिए हैं।

इसके बाद अब कमल हासन की 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘इंडियन-2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर हाहाकार मचा दिया है। चार दिनों के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर में शतक जड़ दिया।अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड इंडियन 2 (Indian 2 Box Office) की कितनी कमाई हुई है, चलिए देखते हैं आंकड़े-

इंडियन 2  साल 1996 में तमिल भाषा में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया है। साल 2024 में आए इस सीक्वल की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एक बेहतरीन कमाई करने में सफल रही।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को मूवी ने रिलीज के चौथे दिन हिंदी में 35 लाख, तमिल में 2 करोड़ और तेलुगु में 85 लाख तक का सिंगल डे पर बिजनेस किया। सभी भाषाओं को मिलाकर कमल हासन और काजल अग्रवाल स्टारर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार पहुंची इंडियन 2

इंडिया में फिल्म की गति भले ही कितनी भी धीमे हो, लेकिन दुनियाभर में तो फिल्म ने गदर ही मचा दिया है। इस फिल्म ने चार दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए तकरीबन 109.15 करोड़ तक की कमाई कर ली है। अपनी इस कमाई से इंडियन 2 ने विजय सेतुपति की फिल्म को दुनियाभर के कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ‘महाराजा’ ने वर्ल्डवाइड 104 करोड़ तक की कमाई की थी।

ओवरसीज मार्केट में फिल्म काफी तेज स्पीड से दौड़ रही है। इस मूवी ने सिर्फ और सिर्फ ओवरसीज मार्केट में 40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इंडियन 2 में कमल हासन का किरदार सेनापति का है, जो एक्स फ्रीडम फाइटर है और करप्शन के खिलाफ उनकी एक अपनी लड़ाई है। इस फिल्म को हिंदी भाषा में ‘हिंदुस्तानी 2 के टाइटल के साथ रिलीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *