Education

मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द होंगे घोषित ।

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयागभारत , नई दिल्ली; MPSOS की रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 2.5 लाख छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा सेकेंडरी (कक्षा 10) […]

Spread the love

प्रयागभारत , नई दिल्ली; MPSOS की रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 2.5 लाख छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण घोषित 2.55 लाख परीक्षार्थियों के लिए रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत फिर से आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम  जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

MPSOS द्वारा दसवीं और बारहवी के परिणाम जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के मुताबिक बोर्ड दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाओं के नतीजे कभी भी जारी कर सकता है। कुछ खबरों में परिणाम  आज यानी बृहस्पतिवार, 4 जुलाई को भी जारी किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। ऐसे में आधिकारिक अपडेट के लिए छात्र-छात्राओं को MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट, mpsos.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।

बता दें कि MPSOS ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के रूक जाना नहीं योजना के तहत 2 लाख 42 हजार परीक्षार्थियों और आ लौट चलें के अंतर्गत 11 हजार छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षाओं का आयोजन 20 मई से 7 जून तक विभिन्न घोषित तारीखों पर किया था। इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा राज्य भर में 419 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षाएं 3-3 घंटे की दो पालियों में आयोजित की गई थीं।

MPSOS MP Ruk Jana Nahi Result 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम

ऐसे में जो छात्र-छात्राएं MPSOS द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे जल्द ही अपना परिणाम (MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2024) देख सकेंगे। परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि नतीजों को ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा और इससे सम्बन्धित लिंक को MPSOS की वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा। परीक्षार्थियों को इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर अपने विवरण (रोल नंबर, आदि) को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना परिणाम देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *