Uttarakhand

बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, मैक्स और बस की भिड़ंत, कई यात्री घायल

Summary

Spread the love

Spread the love प्रयागभारत, थराली: चमोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी पर्वत पर एक मैक्स और बस के बीच टक्कर हो गई है. जिससे हादसे में 6 यात्रियों को काफी चोटें आई हैं. हादसे के बाद घायलों को 108 की मदद […]

Spread the love

प्रयागभारत, थराली: चमोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी पर्वत पर एक मैक्स और बस के बीच टक्कर हो गई है. जिससे हादसे में 6 यात्रियों को काफी चोटें आई हैं. हादसे के बाद घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. बस चालक और मैक्स चालक ड्राइवर को भी चोटें आई हैं, जिससे उन्हें जोशीमठ में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सभी यात्री अलग-अलग राज्यों से बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए थे, तभी बदरीनाथ धाम से वापस लौट रही मैक्स गाड़ी हाथी पर्वत पर बस से टकरा गई.

चमोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हादसा: मिली जानकारी के अनुसार बस बदरीनाथ धाम जा रही थी, तभी जोशीमठ से 5 – 6 किलोमीटर आगे मैक्स वाले ने अचानक बस में टक्कर मार दी. जिससे हादसे में 6 लोग घायल हो गए. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गाड़ियों को ओवरटेक करते वाहन स्वामी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण पहाड़ों में ज्यादातर सड़क हादसा लापरवाह वाहन चालकों के कारण होते हैं. जगह-जगह पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी वाहन स्वामी लगातार ओवर स्पीड से यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे हैं.

देवप्रयाग में खाई में गिरी थी बाइक: बता दें कि इससे पहले भी देवप्रयाग में एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया था, जिससे हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था. हादसे के बाद पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *