होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, साथ ही लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी प्रकट की
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, ऋषिकेशः मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में पहाड़ियों पर दिए गए बयान के बाद विरोध कम नहीं हो रहा है। प्राप्त सूचना के मुताबिक मंगलवार को श्यामपुर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, ऋषिकेशः मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में पहाड़ियों पर दिए गए बयान के बाद विरोध कम नहीं हो रहा है। प्राप्त सूचना के मुताबिक मंगलवार को श्यामपुर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का लोगों ने पुरजोर विरोध किया। साथ ही लोगों ने प्रेमचंद अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी प्रकट की।
लोगों ने मंत्री के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ लोगों में आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंत्री द्वारा सदन में पहाड़ियों पर दिए गए बयान को लेकर लोगों में अभी भी गुस्सा भरा हुआ है। दरअसल, भाजपा मंडल की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में जैसे ही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल के बाहर इकट्ठा हुए लोगों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू दी। हालांकि, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात था। लेकिन लोग प्रेमचंद अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
प्रेमचंद अग्रवाल मुर्दाबाद बोलने पर भड़की महिला
वहीं, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों से एक महिला भिड़ गई। महिला का कहना है कि वह मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे से बेहद नाराज है। बता दें कि मंत्री प्रेमचंद ने सभी प्रदेशवासियों से कथित बयान के लिए पहले ही माफी मांग ली है। लेकिन अभी भी लोगों में उनके प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।