बिजली के खंभे से केबल डालने पर मां-बेटी ने जमकर किया हंगामा, महिला दारोगा संग हाथापाई
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बिजली के खंभे से केबल डालने पर मां-बेटी ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची महिला दरोगा और सिपाही के साथ भी दोनों […]
More On prayagbharat
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी
- विधायकों को मिल सकती है जल्द खुशखबरी, सियासी हलचलें काफी तेज
- नानक सागर बैराज में डेड़ वर्ष के बच्चें संग कूदी महिला

प्रयाग भारत, देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बिजली के खंभे से केबल डालने पर मां-बेटी ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची महिला दरोगा और सिपाही के साथ भी दोनों ने अभद्रता व मारपीट की। आरोप है कि मां-बेटी ने पुलिस की वर्दी फाड़ी है। पुलिस उन्हें थाने में साथ ले गई।
दरअसल, रेसकोर्स में एक परिवार के घर में बिजली की दिक्कत हो रही थी। जिस पर परिवार ने केबिल लगाने के लिए विद्युत कर्मियों को बुलाया था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाली मां-बेटी विरोध करने लगी। उन्होंने विद्युत कर्मियों को बिजली के खंभे से केबल डालने से रोका। साथ ही उनके साथ गाली गलौज करने लगी। इस घटना की सूचना पर पहुंची महिला दरोगा और सिपाही के साथ दोनों मां-बेटी ने अभद्रता व मारपीट की।
आरोप है कि दोनों ने पुलिस की वर्दी पर हाथ डाला है। ईंट से मारने का प्रयास किया है। वहीं, महिला दारोगा कुसुम पुरोहित की तहरीर पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने संतोष रावत व उसकी बेटी ज्योति रावत निवासी रेसकोर्स के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों को मौके पर हिरासत में लिया गया। इसके बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया है।