नानकमत्ता: राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा बनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, (गुरबख्श सिंह काका) नानकमत्ता: नगर के डिग्री कॉलेज श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब के तत्वावधान में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया, जिसमें स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त […]
More On prayagbharat
- ऋषिकेशः मदरसे के पास गोवंश शिशु का कटा सिर मिलने पर मचा बवाल
- उत्तराखंड: पिथौरागढ़ के सीमांत जिले में भूकंप के झटके से धरती डोली
- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस विभाग सभी मदरसों की विस्तृत जांच पड़ताल के लिए अभियान शुरू
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी
- बरेली: स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के 7 अस्पतालों को सील करने की चेतावनी
प्रयाग भारत, (गुरबख्श सिंह काका) नानकमत्ता: नगर के डिग्री कॉलेज श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब के तत्वावधान में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया, जिसमें स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त महाविद्यालय अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत व प्रथम सत्र में सभागार कक्ष में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीता मेहता व एनएसए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने दीप प्रज्वलित कर की।
दीप प्रज्वलन के उपरांत छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम व भाषण प्रस्तुत किये। महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार 24 सितंबर, सन 1969 ई. को मनाया गया था। जब राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गई थी।
उस समय से हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। आसान शब्दों में कहे तो खेल मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम संचालित करती है। इधर कार्यक्रम अधिकारी ने एनएसएस का इतिहास व महत्व बताते हुए कहा कि किसी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज देश में तकरीबन 65 फीसदी जनसंख्या युवा है। इस मद्देनजर यह देश के लिए सौभाग्य की बात है कि देश का चौमुखी विकास एकसाथ हो सकता है।
इसके लिए आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था। आजादी के पश्चात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने डॉ. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में पहली बार स्वैच्छिक आधार पर शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रीय सेवा आरंभ करने की सिफारिश की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर व थाना परिसर नानकमत्ता में स्वच्छता अभियान चलाया। थाना नानकमत्ता के थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने स्वयंसेवियों को बताया कि देश की सेवा में युवाओं की भागीदारी जरूरी है।
वर्तमान समय में राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 39,695 एनएसएस इकाइयों में लगभग 36.5 लाख से अधिक स्वयंसेवी हैं। एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं,बल्कि आप’ (Not Me But You) है जो लोकतांत्रिक भावना को दर्शाता है। इस मौके पर पुलिस टीम नानकमत्ता सहित डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. राधा बिष्ट, डॉ. नीतू, पंकज सिंह बोहरा, कामिनी राणा, आरती राना, मनोज कुमार, वरुण सक्सेना, रोशन कुमार, वर्षा सक्सेना, ज्योति राना, ईशा गुप्ता, काजल बर्मन, रेनु थापा, पूनम राना, प्रगति राना, दुर्गानाथ गोस्वामी, देव राम, चरनजीत सिंह, नंदनी राणा, हर्षित पोखरिया, नितेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।