प्रयागराज: रिफाइंड लदी ट्रक अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म की दीवार तोड़कर घुसी
Summary
Spread the love प्रयाग भारत, प्रयागराज: नैनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर बुधवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। रिफाइंड से लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलवे की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घटना में […]
More On prayagbharat
- ऋषिकेशः मदरसे के पास गोवंश शिशु का कटा सिर मिलने पर मचा बवाल
- उत्तराखंड: पिथौरागढ़ के सीमांत जिले में भूकंप के झटके से धरती डोली
- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस विभाग सभी मदरसों की विस्तृत जांच पड़ताल के लिए अभियान शुरू
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी
- बरेली: स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के 7 अस्पतालों को सील करने की चेतावनी
प्रयाग भारत, प्रयागराज: नैनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर बुधवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। रिफाइंड से लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलवे की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घटना में दीवार गिरने से एक महिला यात्री दीवार में दब गई, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घटना के बाद सूचना पर जीआरपी ने पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया और महिला यात्री को इलाज के लिए रेलवे हॉस्पिटल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मऊ टीकमगढ़ की रहने वाली सरोज देवी (24) अपने पति दयाल सहित अन्य 19 लोगो के साथ महाकुम्भ में काम के लिए प्रायगराज आई थी। देर रात वह पैसेंजर ट्रेन से सभी लोग प्लेटफार्म नंबर चार पर उतर गए थे।
उस दौरान सरोज देवी कैंटीन के पास नल से पानी भरने के लिए चली गई। तभी रेलवे लोको साइडिंग से रिफाइंड लादकर डांडी जा रहे ट्रक चालक ने नशे में रेलवे की दीवार को तोड़ते हुए प्लेटफार्म में घुस गई। जिससे दीवार गिर गई और महिला दब गई। घग्ना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी होने पर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। महिला को कीसी तरह से मलबे से निकाला गया और इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेज दिया।