लखनऊ में रैपर और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुआ जानलेवा हमला
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, लखनऊ; उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रैपर और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर अचानक हुए जानलेवा हमले ने सनसनी मचा दी है. राहुल ने बताया कि हमले के दौरान उन्होंने दो राउंड फायरिंग की आवाज सुनी, […]

प्रयाग भारत, लखनऊ; उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रैपर और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर अचानक हुए जानलेवा हमले ने सनसनी मचा दी है. राहुल ने बताया कि हमले के दौरान उन्होंने दो राउंड फायरिंग की आवाज सुनी, लेकिन तेजी से गाड़ी पीछे करने के कारण वह बाल-बाल बच गए. इस घटना ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की यादें ताजा कर दीं, जिसके बाद राहुल को धमकियां मिल रही थीं. राहुल ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या को गलत बताने के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं.
शुरुआत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकियां आईं, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी. हालांकि, उस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और तीन महीने पहले उनकी सुरक्षा हटा ली गई. राहुल ने कहा, “पहले मुझे लगा कि हमलावर मेरे फैन हैं, लेकिन फायरिंग ने सारी सच्चाई सामने ला दी. “सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले दो लोगों, सुनील सरधानिया और दीपक नांदल, को राहुल अपने दोस्त बताया है. दोनों उनके साथ काम कर चुके हैं.
राहुल ने कहा, “मुझे लगता है कि इनके नाम से किसी ने फर्जी पोस्ट की है. अगर कोई लेन-देन की बात है, तो वे आकर मुझसे बात कर सकते हैं. हमले की जिम्मेदारी लेने वाले तीसरे शख्स, इंद्रजीत राय, को लेकर राहुल ने कहा कि वो उन्हें नहीं जानते हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका हिमांशु भाऊ गैंग से कोई लेन-देन नहीं है. राहुल ने बताया कि हमले के बाद जब वह थाने पहुंचे, तब भी उन्हें धमकी भरा कॉल आया.
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आजकल कलाकारों और सिंगरों को धमकी देना ट्रेंड बन गया है. कोई विदेश जाकर सिम लेता है और दो शूटर भेज देता है. मुझे अभी भी खतरा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.