क्रिकेट में ऋषभ पंत इफेक्ट जारी, चोट के बाद भी बना डाला नया कीर्तिमान

प्रयाग भारत, दिल्ली; भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेलने को लेकर लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन सस्पेंस बना हुआ था. पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए उनको उंगली में चोट लगी थी जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग संभाली. हर किसी के मन में सवाल था क्या ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आएंगे और इसका जवाब उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिया. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वो दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त 19 रन पर नाबाद लौटे. इसी दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का एक रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.
ऋषभ पंत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने एक ही SENA टेस्ट सीरीज में एशियाई विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. ऋषभ पंत ने इस मामले में किसी और नहीं बल्कि अपने ही गुरू महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा.
SENA टेस्ट सीरीज में एशियाई विकेटकीपर के रन :
361 – ऋषभ पंत इंग्लैंड में (2025)*
350 – ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में (2018)
349 – एमएस धोनी इंग्लैंड में (2014)
349 – ऋषभ पंत इंग्लैंड में (2021)
321 – फारुख इंजीनियर न्यूजीलैंड में (1968)
350 – ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में (2018)
349 – एमएस धोनी इंग्लैंड में (2014)
349 – ऋषभ पंत इंग्लैंड में (2021)
321 – फारुख इंजीनियर न्यूजीलैंड में (1968)
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में मुश्किल में नजर आ रही थी. 107 रन के स्कोर पर टीम के 3 विकेट गिर गए थे और उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर ना सिर्फ विकेट बचाया बल्कि रन भी बनाया. अपनी शानदार पारी के साथ पंत ने इस सीरीज में 361 रन पूरे कर लिए हैं जो एक नया रिकॉर्ड है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2018 में बनाए गए अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 350 रन को पीछे छोड़ दिया और इंग्लैंड में 2014 में एमएस धोनी के 349 रन को भी पार कर लिया. पंत ने 2021 में इंग्लैंड में भी 349 रन बनाए थे.
दर्द में बल्लेबाजी कर रहे पंत
इस बार उन्होंने दर्द के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की. पहले दिन पंत ने विकेटकीपिंग करते समय अपनी उंगली चोटिल कर ली थी और उसके बाद मैदान पर नहीं उतरे थे. लेकिन जब बल्लेबाजी का समय आया तो उन्होंने कोई कमी नहीं दिखाई. उन्होंने शुरुआत से ही तेज और स्मार्ट शॉट्स खेले.भारत ने इंग्लैंड के 387 रन के जवाब में जल्दी जल्दी तीन विकेट खो दिए थे. पंत और केएल राहुल ने पारी को संभाला और एक मजबूत साझेदारी बनाई. दोनों ने 34वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद लगभग 10 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल निकाला. भारत ने 3 विकेट पर 145 रन बनाए थे और इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 242 रन पीछे हैं. पंत ने 33 बॉल का सामना करते हुए 19 रन बनाए जबकि केएल राहुल 113 बॉल पर 53 रन बनाकर खेल रहे थे.