Uttarakhand

ऋषिकेशः मदरसे के पास गोवंश शिशु का कटा सिर मिलने पर मचा बवाल

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेश के रायवाला में पुराने हाईवे के पास निर्माणाधीन एक भवन में गोवंश शिशु का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गई। भवन स्वामी आशुतोष नेगी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध […]

Spread the love

प्रयाग भारत, ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेश के रायवाला में पुराने हाईवे के पास निर्माणाधीन एक भवन में गोवंश शिशु का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गई। भवन स्वामी आशुतोष नेगी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, गोवंश की हत्या का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने गुस्सा जताया और थाने में जमकर हंगामा किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि गोवंश की हत्या कर सिर हिन्दू व्यापारी के निर्माणाधीन गोदाम में फेंका गया है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय अलग कहानी बनाकर मामले को दबाने में जुटी है। उनकी मांग है कि दोषियों की पहचान कर सजा दी जाए। वहीं, रायवाला थाने के प्रभारी निरीक्षक बिहारी लाल भारती ने बताया कि कटे सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में बीते दिन एक गाय ने मृत बच्चे को जन्म दिया। जिसे गोपालक ने थाने के नजदीक खाली भूमि में दफना दिया था। लेकिन, गाय के मृत बच्चे को ठीक से न दफनाने की वजह से कोई कुत्ता गाय के बच्चे का सिर निकाल कर निर्माणाधीन भवन में ले गया। बता दें कि ग्रामीणों को पुलिस की इस कहानी पर ऐतबार नहीं है। जब ग्रामीण पुलिस के बताए अनुसार मौके पर गए तो किसी जानवर को दफनाने के कोई निशान नहीं मिले।

वहीं,घटनास्थल के समीप स्थित मदरसे में नमाज पढ़ाए जाने को लेकर भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। उनका कहना था कि नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में बाहर क्षेत्र के मुस्लिम यहां आते हैं। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि संबंधित पक्ष को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *