हल्द्वानी: पति को ढूंढने निकली महिला से स्कूटी सवार युवक ने की छेड़छाड़
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, हल्द्वानी: टीपीनगर चौकी के ठीक सामने महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है. हल्द्वानी […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, हल्द्वानी: टीपीनगर चौकी के ठीक सामने महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है.
हल्द्वानी के टीपीनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि देर शाम तक जब उसके पति घर नहीं लौटे तो वह पति को तलाशने निकल पड़ी. रात करीब 8 बजे महिला टीपीनगर चौकी के बगल में स्थित पालम सिटी पहुंची तो एक स्कूटी सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया. जहां छेड़छाड़ करते हुए महिला को अपने साथ चलने को कहा. महिला ने जब उसके साथ जाने से इनकार किया तो वह पुलिस चौकी के सामने ही जबरदस्ती करने लगा.
महिला ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन कोई आगे नहीं आया. कुछ देर बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.