Uttarakhand

उत्तराखंड के पौड़ी में बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, देहरादूनः उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर क्षेत्र में दहलचौरी के पास रविवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 08 घायलों को […]

Spread the love

प्रयाग भारत, देहरादूनः उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर क्षेत्र में दहलचौरी के पास रविवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 08 घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर और शेष 09 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि रविवार को पौड़ी जनपद के जिला नियंत्रण कक्ष से सूचित किया गया कि दहलचोरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस पर तत्काल एसडीआरएफ की श्रीनगर व सतपुली पोस्ट से रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पहुंच कर रेस्क्यू टीम ने दुर्घटनाग्रस्त गढ़वाल बस ऑपरेटर यूनियन की बस संख्या यूके 12पीबी 0177 में फंसे यात्रियों को निकालने का कार्य शुरू किया। यदुवंशी के अनुसार बस पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी। जिसमें कुल 28 यात्री सवार थे।

अधिकारी ने बताया कि जिनमें से 05 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। बाकी 16 लोग उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर किसी अन्य व्यक्ति के होने की आशंका से बस के आसपास गहन सर्चिंग की गई जिसमें कुछ नही पाया गया। मुख्यमंत्री धामी ने इस दुखद घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *