Sport

गीली पिच पर स्पिनर केशव महाराज ने बिखेरा जादू, बैकफुट पर वेस्टइंडीज; साउथ अफ्रीका की मजबूत पकड़

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयागभारत, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। केशव महाराज की घातक गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका ने मजबूत पकड़ बना ली है। तीसरे दिन के […]

Spread the love

प्रयागभारत, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। केशव महाराज की घातक गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका ने मजबूत पकड़ बना ली है। तीसरे दिन के स्टम्प तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। वह अभी साउथ अफ्रीका की पहली पारी से 212 रन से पीछे।

महाराज ने 28 ओवर का मैराथन स्पैल किया। शुक्रवार को बारिश के कारण 90 मिनट तक खेल रुका रहा। मैच दोबारा शुरू होने पर वेस्टइंडीज को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा। साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने पिच का फायदा उठाते हुए तीन विकेट चटकाए। फिलहाल वेस्टइंडीज मुश्किल परिस्थिति में है।

कार्टी ने बनाए 42 रन

एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 114-1 था। इसके बाद केशव ने कीसी कार्टी और एलिक एथनाज के विकेट जल्दी-जल्दी चटकाए और कैरेबियाई टीम का स्कोर 124-4 हो गया। जेसन होल्डर (13) और कावेम हॉज (11) ने स्टंप तक सत्र का अंत किया। कार्टी 42 रन बनाकर अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।

वार्रिकान ने लिए चार विकेट

इससे पहले शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 357 रनों पर समेट दी। साउथ अफ्रीका की तरफ से टोनी डी जोर्री ने 78 रन की पारी खेली। कप्तान बावूमा ने 86 रन बनाए। वियान मुल्डर ने नाबाद रहते हुए 41 रन का योगदान दिया। रबाडा ने अंत में 21 रन का योगदान दिया। वार्रिकान ने चार तो जेडन सील्स को तीन विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *