Crime News

किराया मांगने पर दंपती ने की मकान मालकिन की हत्या, शव को लाल सूटकेस में बंद कर छिपाया

Summary

Spread the love

Spread the love प्रयाग भारत, गाजियाबाद : गाजियाबाद में किराया मांगने पर फ्लैट मालकिन की हत्या कर दंपती ने शव सूटकेस में छिपा दिया। वारदात बुधवार देर रात राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा काईमोरा सोसायटी की है। किरायेदार ने मकान मालकिन […]

Spread the love

प्रयाग भारत, गाजियाबाद : गाजियाबाद में किराया मांगने पर फ्लैट मालकिन की हत्या कर दंपती ने शव सूटकेस में छिपा दिया। वारदात बुधवार देर रात राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा काईमोरा सोसायटी की है। किरायेदार ने मकान मालकिन के सिर पर कूकर मारा और दुपट्टे से गला दबाया दिया।

यूपी के गाजियाबाद स्थित नंदग्राम थाना क्षेत्र के ओरा काईमोरा सोसायटी में फ्लैट का किराया मांगने पहुंची इंजीनियर की पत्नी की किरायेदार दंपती ने हत्या कर दी। आरोपी किरायेदार ने फ्लैट मालकिन के सिर में प्रेशर कूकर दे मारा और उसकी पत्नी ने दुपट्टे से गला घोट दिया। किरायेदार दंपती ने महिला के शव को लाल सूटकेस में बंद कर अपने ही बैड के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर शव मेडिकल परीक्षण को भेज दिया है।

18 हजार रुपये महीना था फ्लैट का किराया
मूलरूप से जनपद हापुड की इंद्रलोक कॉलोनी निवासी इंजीनियर उमेश शर्मा पत्नी दीपशिखा और एक बेटी के साथ ओरा काईमोरा सोसायटी के एम-105 फ्लैट में रहते हैं। उनकी पत्नी दीपशिखा (48) एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। उमेश शर्मा का इसी सोसायटी में एक अन्य फ्लैट एफ-506 है, जिसे 18 हजार रुपये प्रति माह किराये पर ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता निवासी सेक्टर-23 संजयनगर को एक वर्ष पूर्व दिया था। 
किराया मांगने पर किया हमला
बुधवार की रात करीब आठ बजे दीपशिखा पांच माह का बकाया किराया मांगने किरायेदार अजय गुप्ता के फ्लैट में पहुंची। जहां किराया मांगने पर अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता ने दीपशिखा पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में दीपशिखा ने अजय गुप्ता के हाथ पर काट लिया। इसके विरोध में पति को छुड़ाने के लिए आकृति गुप्ता ने अपना दुपट्टा दीपशिखा के गले में डालकर खींच दिया। 

जमीन पर गिराकर दोनों ने घोटा दीपशिखा का गला
इसी बीच अजय गुप्ता ने रसोई में रखा प्रेशर कूकर का ढक्कन दीपशिखा के सिर में दे मारा। आरोपी ने जमीन पर गिरी दीपशिखा का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी दंपती ने शव को लाल रंग के सूटकेस में बंद कर अपने बैड में छिपा दिया।

Couple clashes after confessing to murdering landlady in ghaziabad

बैड के नीचे सूटकेस में मिला दीपशिखा का शव
काफी देर तक जब दीपशिखा अपने घर नहीं लौटी तो घरेलू सहायिका मिनी अजय गुप्ता के फ्लैट पर पहुंची और मालकिन की बाबत पूछताछ की। शक होने पर उसने परिजनों को मौके पर बुलाया और घर की छानबीन की। परिजनों को बैड के नीचे सूटकेस में दीपशिखा शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति को गिरफ्तार कर शव मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *