औली परसारी रोड पर भालू के बच्चे का सिर अचानक एक कनस्तर में फंस गया, वन विभाग ने जाल बिछाकर निकाला बाहर
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, चमोलीः उत्तराखंड में जोशीमठ के औली परसारी रोड पर भालू के बच्चे का सिर अचानक एक कनस्तर में फंस गया। वहीं, इस घटना की सूचना पर वन विभाग ने जाल बिछाकर वन्य जीव का सिर कनस्तर […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, चमोलीः उत्तराखंड में जोशीमठ के औली परसारी रोड पर भालू के बच्चे का सिर अचानक एक कनस्तर में फंस गया। वहीं, इस घटना की सूचना पर वन विभाग ने जाल बिछाकर वन्य जीव का सिर कनस्तर से बाहर निकाला। कनस्तर से सिर बाहर आते ही भालू का बच्चा जंगल में भाग गया। दरअसल,जहां पर भालू का सिर कनस्तर में फंसा हुआ था, उसके आसपास काफी होटल हैं। बताया गया कि पर्यटक सड़क पर अंधेरा होने तक घूमते रहते हैं। वहीं, कास्तकार भी आसपास के खेतों व जंगल में काम करने के लिए आते जाते रहते हैं। ऐसे में क्षेत्र में भालू आदि के दिखने से लोगों के लिए खतरा बना रहता है।
बता दें कि नगर जोशीमठ के विविध भागों में एक मादा भालू एवं उसके दो बच्चों का पिछले डेढ़ महीने से आतंक बना हुआ है। भालू तीन ग्रामीणों को अभी तक घायल कर चुका है।उन्होंने कहा कि अब दिसंबर शुरू होते ही औली में पर्यटकों की चहल पहल बढ़ जाती है व अधिकांश होटल परसारी रोड में होने के कारण यहां पर्यटक अधिक ठहरते हैं।
वहीं, सूत्रों के अनुसार फंसे हुए भालू की उम्र डेढ वर्ष के आसपास है व अपने बच्चे का सिर कनस्तर में फंसने के बाद मादा भालू जंगलों में ही गुस्साई घूम रही थी। वन विभाग की टीम ने बीते बुधवार की देर सायं साढ़े तीन बजे के बाद फंसे भालू के बच्चे के उपर जाल फैंक कर उसका सिर कनस्तर से छुड़ाया। जिसके बाद भालू जंगलों की ओर भाग गया।