पानी की टंकी पर चढ़ा दिमाग़ी रूप से परेशान युवक, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, बालोद : जिले के आदिवासी विकासखंड डौंडी के ग्राम सुवरबोड़ में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मानसिक रूप से परेशान युवक 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और घंटों तक […]
More On prayagbharat
- स्कूल पहुंचा भालू ...सहमे बच्चे, एक छात्र को उठाया, शिक्षकों ने बचाई जान
- स्कूल जा रहे छात्र पर भालू ने किया अचानक हमला, दोस्त के साहस से बची जान
- सीएम धामी ने उत्तराखण्ड सचिवालय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, देवभूमि खेलभूमि में आगे बढ़ रही
- नकली नोटों के दल का पर्दाफाश, 6.51 लाख के नकली नोट जब्त; सरगना गिरफ्तार |
- यूपी विधानमंडल सत्र का 1st day: स्वर्गीय विधायक को दी श्रद्धांजलि, कार्यवाही सोमवार तक के लिए की स्थगित
प्रयाग भारत, बालोद : जिले के आदिवासी विकासखंड डौंडी के ग्राम सुवरबोड़ में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मानसिक रूप से परेशान युवक 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और घंटों तक हंगामा करता रहा। घटना की सूचना मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ जुट गई, वहीं बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान पूना राम मंडावी (37 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल में ही रहता था और उसके तीन बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज भी चल रहा था। सोमवार सुबह अचानक वह गांव की करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार करते हुए हंगामा करने लगा।
घटना की जानकारी मिलने पर गांव के प्रमुख लोग पानी की टंकी के पास पहुंचे और उसे सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन व्यक्ति नहीं माना और हंगामा करता रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने बालोद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति को नीचे उतारा। मौके पर पहुंची बालोद पुलिस ने पहले पानी की टंकी से पानी खाली करवाया। घंटों की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतरवाया गया और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद बिलासपुर के सेंदरी भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करवा दिया है। अब उसे राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी भेजा जाएगा, ताकि उसका इलाज हो सके।
