रूद्रपुर में सड़क से नीचे जंगल में एक लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
Summary
Spread the love प्रयाग भारत, ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास के पास सड़क से नीचे जंगल में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में मामले की […]
More On prayagbharat
- किराया मांगने पर दंपती ने की मकान मालकिन की हत्या, शव को लाल सूटकेस में बंद कर छिपाया
- राम सुतार का निधन: पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, असम के सीएम बोले- देश ने एक उत्कृष्ट कलाकार को खो दिया
- इंदरप्रीत उर्फ पैरी हत्याकांड मामले में पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
प्रयाग भारत, ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास के पास सड़क से नीचे जंगल में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राकेश उर्फ हरपाल निवासी पूर्वी घोड़नाला बिंदुखत्ता लाल कुआं के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक मृतक 6 दिसंबर की सुबह 10 बजे अपनी साइकिल की दुकान की ओर निकला था। जब वह शाम को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान काफी ढूंढ खोज के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई। इसके बाद से परिजन और पुलिस टीम तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच बीते सोमवार की सुबह जंगल की ओर जा रहे लोगों ने नगला बाईपास सड़क किनारे टांडा जंगल से राकेश का शव बरामद किया गया।
वहीं, इस घटना की सूचना पर वन विभाग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान शरीर में किसी भी तरह के निशान नहीं मिले है। प्रथम दृष्टया हाथी के हमले से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है। इसके अतिरिक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
