चोरों ने दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी में हुए कैद
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, रामपुर : शाहबाद में मोबाइल की दुकान में घुसकर नकाबपोश चोर ने लाखों रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई। सूचना पर पहुंची […]
More On prayagbharat
- चंपावतः बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही, चीन महिला को भेजा नेपाल
- उत्तराखंड रोडवेज की बस ने बाइक सवार को कुचला, बेटे की मौत, जबकि मां गंभीर रूप से घायल
- भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर पूर्व विधायक शुक्ला के आवास पर बैठक का आयोजन
- हरिद्वार: रेलवे स्टेशन पर अचानक काउंटर पलटने से 6 साल की बच्ची की... दर्दनाक मौत
- अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, सिनेमा से दिग्गजों ने जताया दुख

प्रयाग भारत, रामपुर : शाहबाद में मोबाइल की दुकान में घुसकर नकाबपोश चोर ने लाखों रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। नगर निवासी रागिब कुरैशी की बिलारी तिराहे के निकट स्थित पेट्रोल पंप के सामने मोबाइल की दुकान है।
दुकान स्वामी के मुताबिक वह रात दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह उन्होंने दुकान खोली, तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक नकाबपोश चोर दुकान का शटर काटकर दुकान में दाखिल होता दिखाई दिया। उसने लगभग आधे घंटे तक दुकान में रखे सामान को खंगाला।
आरोप है कि चोर दुकान के अन्दर रखे लाखों रुपये के मोबाइल फोन निकालकर ले गया। इस पर उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटनास्थल का मुआयना किया गया है। फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दी है।