ट्रंप की टैरिफ पॉलिटिक्स फिर गर्माई, कनाडा पर 35% टैक्स, पड़ोसी को दी दो टूक चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने टैरिफ का चाबुक चलाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने अपने पड़ोसी देश कनाडा पर टैरिफ लगा दिया. ट्रंप ने कनाडाई उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. यह नया आयात शुल्क 1 अगस्त 2025 से लागू होगा और इसका असर हर उस कनाडाई सामान पर पड़ेगा जो अमेरिका में आयात किया जाएगा. ट्रंप ने इसे ‘कनाडा के पलटवार’ और व्यापार में अवरोधों के जवाब में लिया गया कदम बताया है. इससे पहले 50 प्रतिशत टैरिफ ब्राजील पर लगाया गया था.
ट्रंप ने शाम को एक आधिकारिक पत्र जारी कर कनाडा पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘हम कनाडा के साथ व्यापार जारी रखेंगे, लेकिन अब नए नियमों के तहत.’ पत्र में उन्होंने खासतौर पर फेंटानिल जैसी घातक ड्रग्स की अमेरिका में सप्लाई और डेयरी सेक्टर में व्यापार असंतुलन को मुद्दा बनाया. डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, ‘कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर 400% तक का टैक्स लगाता है, वो भी तब जब उन्हें कनाडा में बेचने की इजाजत मिलती है.’ उन्होंने इसे सिर्फ आर्थिक नुकसान नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला बताया. ‘ट्रेड डेफिसिट हमारी अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि नेशनल सिक्योरिटी के लिए भी खतरा है.’
ट्रंप ने कनाडा को दी चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाकर कनाडा को झटका तो दिया ही है, लेकिन साथ ही धमकी भी दी है. अपने पत्र में ट्रंप ने साफ कहा कि अगर कनाडा ने अमेरिकी आयात पर कोई जवाबी टैरिफ लगाया, तो अमेरिका उस वृद्धि को भी 35% के ऊपर जोड़कर वसूल करेगा. साथ ही उन्होंने ट्रांसशिपमेंट के जरिए टैक्स से बचने की किसी भी कोशिश को भी विफल करने की बात कही. ट्रांसशिपमेंट का मतलब होता है, किसी माल को एक देश से सीधे गंतव्य देश भेजने के बजाय, पहले किसी तीसरे देश में उतारकर वहां से आगे भेजना.
इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने 1 अगस्त 2025 से सात और देशों श्रीलंका, अल्जीरिया, इराक, लीबिया, फिलीपींस, मोल्डोवा और ब्रुनेई से आने वाले उत्पादों पर भी नया टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इन देशों को भेजे गए आधिकारिक पत्रों में स्पष्ट किया गया है कि अमेरिका श्रीलंका, इराक, अल्जीरिया और लीबिया से आने वाले सामान पर 30% तक का शुल्क वसूलेगा, जबकि मोल्डोवा और ब्रुनेई से आने वाले उत्पादों पर 25% और फिलीपींस से आयात पर 20% टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर ये देश अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैक्स बढ़ाते हैं, तो जितनी बढ़ोतरी वे करेंगे, उतनी ही राशि अमेरिकी टैरिफ में जोड़ दी जाएगी.