उत्तराखंड रोडवेज की बस ने बाइक सवार को कुचला, बेटे की मौत, जबकि मां गंभीर रूप से घायल
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में शुक्रवार 4 अप्रैल सुबह को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड रोडवेज की बस ने नेशनल हाईवे 309 पर चिल्किया के पास बाइक सवार मां-बेटे को […]
More On prayagbharat
- तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचला, गंभीर घायल
- भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर श्रीकांतय्या उमेश का 80 साल की उम्र में निधन
- मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात
- डाक विभाग पूरे प्रदेश भर में रजिस्ट्रेशन संस्थाओं के पास भी अपने Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलेगा
- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बॉबी पंवार को किया तलब
प्रयाग भारत, रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में शुक्रवार 4 अप्रैल सुबह को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड रोडवेज की बस ने नेशनल हाईवे 309 पर चिल्किया के पास बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह उत्तराखंड परिवहन निगम के भवाली डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके 07 पी 2971 रामनगर से हरिद्वार होते हुए देहरादून जा रही थी. बस जैसे ही नेशनल हाईवे-309 पर चिल्किया के पास नया गांव पहुंची तो उसकी सामने से आ रही काली रंग की बाइक संख्या यूपी 21 डीबी 8314 से जोरदार भिडंत हो गई.
हादसे में बाइक पर सवार युवक मौ. तारुख खान (उम्र 30 वर्ष) पुत्र मोहम्मद फारुख खान निवासी रामपुर (यूपी) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठी तारुख खान की मां सईदा गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सईदा को पास के सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया. सईदा की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजन भी रामनगर पहुंच गए हैं.
