बागेश्वर: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे दो शिक्षकों का वीडियो वायरल
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तराखंड: में बागेश्वर के बिरुवा बिलौना स्कूल में शराब पीकर आने वाले दो शिक्षकों का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दोनों शिक्षकों को सस्पेंड कर […]
More On prayagbharat
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
- भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव: नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, सिलिंडरों की आवाज से गूंजा सेलाकुई
- बदरीनाथ धाम में 10 डिग्री पारा, ठंड से जम गई ऋषि गंगा
प्रयाग भारत, उत्तराखंड: में बागेश्वर के बिरुवा बिलौना स्कूल में शराब पीकर आने वाले दो शिक्षकों का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दोनों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों शिक्षकों के खून की जांच हो रही है। वहीं, जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग मामले में कार्रवाई करेगा।
दरअसल, बागेश्वर के जूहा बिरुला बिनौला में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक थी। निर्धारित समय पर ग्रामीण बैठक में पहुंच गए, लेकिन बैठक शुरू नहीं हो पाई। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों ही शिक्षक शराब के नशे में धुत थे। वह रोजाना ही इसी तरह स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन बैठक के कारण आज ग्रामीण भी पहुंचे थे। उन्होंने जब शिक्षकों से बैठक की बात की तो वह लड़खड़ा रहे थे। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। साथ ही जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग से मामले का संज्ञान लेने की अपील भी की।
वीडियो वायरल होते ही मामले का संज्ञान जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लिया। जिलाधिकारी ने प्रथम दृष्या मामले को गंभीर बताया और दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश दे दिए। इधर मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन के निर्देश पर उप शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे। दोनों शिक्षकों को स्वास्थ्य केंद्र शामा लाए। जहां उनके खून की जांच की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
वहीं, उप शिक्षा अधिकारी कपकोट ने बताया कि जूहा बिरुवा बिनौला में शिक्षक धीरज कुमार व महेश गुरुरानी का वीडियो वायरल हुआ है। सूचना के बाद वह स्कूल पहुंचे। ढाई बजे तक स्कूल रहा। उसके बाद दोनेां शिक्षकों को स्वास्थ्य केंद्र शामा लाया गया। यहां खून सैंपल लिए। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई होगी। स्कूल में नौ बच्चे अध्ययनरत हैं। कपकोट के जूहा के दो शिक्षकों का शराब पीकर स्कूल में पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ है। यह गंभीर मामला है। प्रथम दृष्टया दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद और कड़ी कार्रवाई होगी।
