Uttara Pradesh

यूपी पुलिस को मिले 34 नये डिप्टी एसपी, साइबर अपराध रोकने के एक्सपर्ट बनाया गया

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, मुरादाबाद: पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 34 नए डिप्टी एसपी को साइबर अपराध रोकने के एक्सपर्ट बनाया गया है। सभी 34 डिप्टी एसपी को शुक्रवार को पासिंग आउट परेड कराई गई। डा. भीमराव आंबेडकर […]

Spread the love

प्रयाग भारत, मुरादाबाद: पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 34 नए डिप्टी एसपी को साइबर अपराध रोकने के एक्सपर्ट बनाया गया है। सभी 34 डिप्टी एसपी को शुक्रवार को पासिंग आउट परेड कराई गई।

डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी शुक्रवार को 34 डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड हुई। डीजी ट्रेनिंग दीक्षांत परेड की सलामी ली। एडीजी अकादमी राजीव संभरवाल ने बताया कि भर्ती परीक्षा 2023 में चयनित हुए 34 डीएसपी 12 माह 15 दिन का प्रशिक्षण पूरा कर लिए हैं।

इसमें 9 महिला और 25 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा कराने के बाद नई दिल्ली निवासी गौरव उपाध्याय को सर्वांग सर्वोत्तम चुने गए हैं। जबकि महाराजगंज निवासी आकांक्षा गौतम इनडोर और गाजियाबाद अवनीश कुमार सिंह आउट डोर टापर बने हैं।

एडीजी ने बताया कि प्रशिक्षण ले रहे सभी 34 डिप्टी एसपी को साइबर अपराध रोकने के लिए एक्सपर्ट किया गया है। इन्हें बताया गया है कि किस तरह साइबर अपराधी अपराध कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें कुंभ में भी ले गया। वहीं आगरा, मथुरा, झांसी, अयोध्या, बनारस में ले जाकर भीड़ कंट्रोल करने के गुण बताए गए हैं।

इन्हें मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्थान की सीमा पर ले जाकर वहां की पुलिस से कैसे समन्वय बनाकर काम करना यह भी सिखाया गया। सीआरपीएफ कैंप में भी ले जाया गया। शुक्रवार को सभी को परेड कराने के बाद उन्हे अपने-अपने जिलों के लिए रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *