नशे की हालत में; खगड़िया के सांसद को फोन कर धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, खगड़िया: बिहार के खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा को फोन पर धमकी देने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साइबर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने […]
More On prayagbharat
- तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचला, गंभीर घायल
- भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर श्रीकांतय्या उमेश का 80 साल की उम्र में निधन
- मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात
- डाक विभाग पूरे प्रदेश भर में रजिस्ट्रेशन संस्थाओं के पास भी अपने Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलेगा
- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बॉबी पंवार को किया तलब
प्रयाग भारत, खगड़िया: बिहार के खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा को फोन पर धमकी देने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
साइबर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बुधवार को बताया कि इस मामले में सांसद के निजी सचिव विकास कुमार द्वारा गत 28 अगस्त को मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित टीम ने आरोपी बिट्टू कुमार को मुजौना गांव से गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने नशे की हालत में गलती से यह कॉल कर दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।
