हल्द्वानीः दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहा मुकेश बोरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पिछले कई दिनों से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहा मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पिछले कई दिनों से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहा मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी बोरा को उत्तर प्रदेश के रामपुर से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक हल्द्वानी में लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि मुकेश बोरा पर विधवा महिला से दुष्कर्म और बच्ची से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है। इसके चलते पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास कर रही थी। इसी बीच पुलिस टीमों के द्वारा मुकेश बोरा के घरों में कुर्की भी की गई थी।
बता दें कि एसओजी सहित पुलिस की 7 टीमें बोरा की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं पुलिस टीम ने आरोपी बोरा को उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है।