उत्तराखंड में नशा तस्करों और पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से स्मैक तस्कर घायल
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के यूपी सीमा से लगे मझोला इलाके में पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में स्मैक तस्कर के पैर में […]
More On prayagbharat
- बाढ़ सुरक्षा कार्यों को लेकर बड़ी मशीनों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी, 2024 में आपदा से हुआ था नुकसान
- साइकिल सवार बुजुर्ग को फावड़े से हमला कर घायल कर दिया, उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत
- साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप पर विभिन्न कंपनियों के रिव्यू का लालच देकर 7.30 लाख ठगे
- कूड़े से कमाई: 800 घरों को स्वच्छता मुहिम से जोड़ा, बेलडा की महिलाओं का अनोखा कारनामा
- शैंकी प्यार में मिले जख्म से आहत, अपनी चाची को उतारा मौत के घाट, साथ ही मां की 2 उंगलियां भी काटीं

प्रयाग भारत, खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के यूपी सीमा से लगे मझोला इलाके में पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में स्मैक तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस टीम ने तस्कर को 280 ग्राम स्मैक व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी स्मैक तस्कर तारिक इस्लाम नगर खटीमा के निवासी है. घायल स्मैक तस्कर को पुलिस टीम ने खटीमा उपजिला चिकित्सालय में भर्ती किया है. गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में दर्ज विभिन्न मुकदमों के चलते गैंगस्टर भी लगाई गई है.
उधम सिंह नगर जिले में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में बीती रात खटीमा कोतवाली क्षेत्र की यूपी सीमा से लगे मझोला इलाके में चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस टीम ने तस्कर को 280 ग्राम स्मैक व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मझोला के पास चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार पुलिस को देखकर मझोला के पास नाले के निकट से भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध का पीछा करने पर उसने अपनी मोटर साइकिल छोड़ नाले की तरफ दौड़ लगा दी.
तस्कर ने भागते समय गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें गोली पैर में लगने से तस्कर घायल हो गया. जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया, घायल से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि इसका नाम तारीक पुत्र मुस्तकीन है, जो इस्लामनगर खटीमा का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार घायल स्मैक तस्कर पर पूर्व में भी एनडीपीएस के मुकदमे पंजीकृत हैं. साथ ही गैंगस्टर का भी अपराध पंजीकृत है.
स्मैक तस्कर से मुठभेड़ में कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह दसौनी समेत पुलिस टीम शामिल रही. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत के द्वारा भी देर रात उप जिला चिकित्सालय खटीमा में पहुंच कर घायल स्मैक तस्कर से पूछताछ की गई. बता दें कि उधम सिंह नगर जिले में लगातार नशा तस्करों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है.