ऋषिकेशः सेल्फी लेने के चक्कर में युवक नहर में गिर गया, बचाने कूदा युवा सन्यासी लापता
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तराखंड: के ऋषिकेश में चीला नहर में डूब रहे तीन युवकों (दोस्तों) को बचाने नहर में कूदा सन्यासी लापता है। प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन दोस्त चीला के समीप नहर के […]
More On prayagbharat
- इंदरप्रीत उर्फ पैरी हत्याकांड मामले में पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
- भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव: नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, सिलिंडरों की आवाज से गूंजा सेलाकुई
प्रयाग भारत, उत्तराखंड: के ऋषिकेश में चीला नहर में डूब रहे तीन युवकों (दोस्तों) को बचाने नहर में कूदा सन्यासी लापता है। प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन दोस्त चीला के समीप नहर के किनारे बैठे थे। इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक नहर में गिर गया।
उसे बचाने उसके दो साथी नहर में गए तो वह भी डूबने लगे। वहां से गुजर रहे एक युवा संन्यासी ने इन पर्यटकों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। उसने दो युवकों को बाहर निकाला जबकि तीसरे युवक को बचाने की कोशिश में संन्यासी नहर में डूब गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह से तीसरे युवक को बाहर निकाला।
वहीं, लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि गंगा में डूबने वाला संन्यासी विनोद (24) मूलरूप से मैसूर कर्नाटक का रहने वाला है। वह हरिद्वार में रहता था। रविवार के रोज वह विंध्यवासिनी मंदिर यमकेश्वर के दर्शन करके लौट रहा था। इसके बाद उसे वीरभद्र महादेव होते हुए हरिद्वार लौटना था। इसी बीच उसके साथ यह हादसा हो गया।
