Uttara Pradesh

बहराइच मार्ग पर दो कारों की भिड़ंत, 9 लोग घायल

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, बहराइच: जिले के लखनऊ-बहराइच मार्ग ओवर ब्रिज पर मंगलवार सुबह आमने-सामने दो कारों की भिड़ंत हो गई। जिसमें 9 लोग घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी पदम धर द्विवेदी और चालक सुनील गिरी ने […]

Spread the love

प्रयाग भारत, बहराइच: जिले के लखनऊ-बहराइच मार्ग ओवर ब्रिज पर मंगलवार सुबह आमने-सामने दो कारों की भिड़ंत हो गई। जिसमें 9 लोग घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी पदम धर द्विवेदी और चालक सुनील गिरी ने पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

जरवलरोड थाना अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग पर रेलवे ब्रिज के पास ये हादसा हो गया। दोनों गाड़ी में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में किया गया। घायल नूर आलम पुत्र मोहम्मद सदीक 36 वर्ष, सुजार अली पुत्र रहमत अली, मोहम्मद नासिर पुत्र शौकत अली 29 वर्ष, अफगान पुत्र नूर आलम 8 वर्ष, निवासी गण महानगर रहीम नगर लखनऊ लखनऊ से बहराइच जा रहे थे।

मलय मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा उम्र 49 वर्ष, वर्षा मिश्रा पत्नी मलय मिश्रा 47 वर्ष उदय मिश्रा पुत्र मलय मिश्रा सृष्टि मिश्रा पुत्री मनोज मिश्रा 17 वर्ष अर्चना पत्नी मनोज मिश्रा 42 वर्ष निवासीगढ़ नौवागढी कोतवाली देहात बहराइच के निवासी लखनऊ जा रहे थे।

थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव ने बताया कि नूर आलम पुत्र मोहम्मद सदीक, सुजारअली पुत्र रहमत अली को गंभीर हालत में लखनऊ लखनऊ रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *