बिजली ठेकेदार ने सहायक प्रबंधक की जमकर की पिटाई
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, गोंडा: गोंडा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डिजिटल बिजली ठेकेदार ने अपने दबंगई का परिचय देते हुए एक सहायक प्रबंधक को अगवा कर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, गोंडा: गोंडा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डिजिटल बिजली ठेकेदार ने अपने दबंगई का परिचय देते हुए एक सहायक प्रबंधक को अगवा कर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस घटना के बाद पीड़ित प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी समदा निवासी ब्रह्मदेव सिंह कार्यदायी संस्था मेसर्स विक्रांत इन्जीनियरिंग लिमिटेड में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी संस्था गोंडा जिले में विद्युत विभाग की तरफ से संचालित परियोजना आरडीएसएस एसयूएलओएच के अन्तर्गत लाइन बनाने का काम कर रही है। ब्रह्मदेव सिंह का आरोप है कि 3 जून को वह शाम 4:30 बजे कन्धरा तेजी से लौट रहे थे, तभी रास्ते में नहर के मोड़ पर उनकी संस्था में पेटी ठेकेदार के रूप में काम रहे मनीष सिंह ने अपने दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर उन्हें रोक लिया और गाड़ी से उतारकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया। ब्रह्मदेव सिंह का आरोप है कि मनीष व उनके साथियों ने उन्हें अगवा कर मारपीट की और फिर तीन किमी दूर ले जाकर उन्हें गाड़ी से उतार दिया। मनीष ने उनसे 2 लाख रुपये की मांग की और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित प्रबंधक ब्रह्मदेव सिंह ने देहात कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने प्रबंधक की शिकायत पर पेटी ठेकेदार मनीष सिंह समेत उसके एक दर्जन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और घटना की जांच में जुटी है। देहात कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार मनीष सिंह ने क्यों सहायक प्रबंधक को अगवा किया और उनकी पिटाई की। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मनीष सिंह के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे।
कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद से ही ब्रह्मदेव सिंह और उनके परिवार के लोग काफी दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मनीष सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित प्रबंधक को न्याय मिलता है या नहीं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।