Uttara Pradesh

यूपी पुलिस के ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ से कांपे अपराधी, 5 जिलों में मुठभेड़, कई बदमाश घायल

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश; उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस एक अभियान चला रही है. जिसका नाम दिया गया है ऑपरेशन लंगड़ा. इस अभियान से गाजियाबाद, देवरिया, मिर्जापुर, झांसी और रायबरेली में […]

Spread the love
प्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश; उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस एक अभियान चला रही है. जिसका नाम दिया गया है ऑपरेशन लंगड़ा. इस अभियान से गाजियाबाद, देवरिया, मिर्जापुर, झांसी और रायबरेली में ताबड़तोड़ कार्रवाइ हुई. ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए उनकी टांगों में गोली मार रही है. उन्हें लंगड़ा बना रही है. पुलिस का मकसद अपराधियों को गिरफ्तार करना है.

 

 

 

 

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. इन पर बीते साल एक घड़ी शोरूम से करोड़ों की घड़ियों की चोरी का आरोप था. पकड़े गए दीपक नाम के बदमाश पर ₹50 हजार का इनाम था. पुलिस ने इनके पास से चोरी की घड़ियां और अवैध असलहे बरामद किए है.
देवरिया में खुखुन्दु थाना क्षेत्र में भी पुलिस और लुटेरों की मुठभेड़ हुई. लूटपाट के आरोपी बदमाशों में से एक के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई. बताया जा रहा है कि ये गोरखपुर और देवरिया में कई चेन स्नेचिंग की वारदातों में शामिल थे.
मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करों से मुठभेड़ हुई. पुलिस ने जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों को गोली लगी. वाहन से एक कुंतल गांजा बरामद हुआ, जो उड़ीसा से आजमगढ़ ले जाया जा रहा था.वहीं झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में लगातार दूसरी बार 36 घंटे में लुटेरों से मुठभेड़ हुई. बाइक सवार दंपति से लूटपाट के आरोपी दो लुटेरे गिरफ्तार हुए, जिनमें से एक मुठभेड़ में घायल हो गया.

 

 

 

 

रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दीपक त्रिपाठी पुलिस की जवाबी फायरिंग में ज़ख़्मी हुआ है. उसके पैर में गोली लगी है. वहीं, कन्हैय्या और राकेश यादव नाम के दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों बदमाश बीती 7 तारीख़ को डलमऊ थाना इलाके के घुरवारा में महिला का पर्स छीनकर फरार हुए थे. पुलिस ने बदमाशों के कब्ज़े से अवैध तमंचा समेत लूटा गया पर्स व नगदी बरामद की है.
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *