किसके सिर सजेगा यूपी बीजेपी अध्यक्ष का ताज, केशव मौर्य की टिप्पणी ने बढ़ाया सस्पेंस
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश; उत्तर प्रदेश में भूपेंद्र चौधरी के बाद भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा? पिछले कई महीनों से इस सवाल पर चर्चा चल रही है, लेकिन अब तक किसी नेता के नाम पर पार्टी […]
More On उत्तर प्रदेश
- नशा तस्कर से लाखों रुपयों की अवैध 5,000 इंजेक्शन और 326 अवैध सिरप हुई बरामद
- टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल
- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, शरीर पर पिटाई और चोटों के मिले निशान
- भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलटी
- बदमाश ने सोते हुए बाबा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी
प्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश; उत्तर प्रदेश में भूपेंद्र चौधरी के बाद भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा? पिछले कई महीनों से इस सवाल पर चर्चा चल रही है, लेकिन अब तक किसी नेता के नाम पर पार्टी की मुहर नहीं लगी है. सूत्रों के अनुसार पार्टी के भीतर कई नेताओं के नाम पर विचार हो रहा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अखिलेश यादव के पीडीए में सेंध लगाने के लिए इस बार फिर से बीजेपी किसी ओबीसी समुदाय के नेता पर दांव लगा सकती है.
गौरतलब है कि यूपी में बीएसपी लगातार कमजोर हो रही है. ऐसे में बीजेपी का सीधा मुकाबला सपा से है. पिछले चुनाव में पीडीए की सफलता से उत्साहित अखिलेश यादव MY समीकरण पर दांव लगाने की बजाय पिछड़ों और दलितों को अधिक टिकट देने के मूड में हैं. ऐसे में बीजेपी को भी अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी. सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष के चुनाव से पहले इन 4 सवालों पर मंथन हो रहा है:
- नया अध्यक्ष किस जाति या वर्ग का होना चाहिए?
- अखिलेश यादव के पीडीए की काट
- नया अध्यक्ष पूर्वांचल का हो या फिर पश्चिमी यूपी से?
- सीएम योगी नए अध्यक्ष के नाम से सहमत हैं या नहीं?
क्या ओबीसी समुदाय से होगा बीजेपी अध्यक्ष?
2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के पीडीए लहर के बीच बीजेपी को उत्तर प्रदेश में ओबीसी और दलित वोट अपेक्षाकृत कम मिले. इस कारण पार्टी इन समुदायों को साधने के लिए ओबीसी या दलित नेता को प्राथमिकता दे सकती है. ऐसे में केशव प्रसाद मौर्या, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, धर्मपाल सिंह लोधी, अमर पाल मौर्या, बीएल मौर्या और बाबू राम निषाद का नाम चर्चा में है. हालांकि, जब केशव प्रसाद मौर्या से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘चर्चा में कोई दम नहीं होता है, बल्कि पर्चे में होता है और जो पर्चे में होता है वो चर्चा में नहीं होता.’ अब केशव मौर्या के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
क्या पर्चे से फिर निकलेगा जिन्न?
वहीं ब्राह्मण समुदाय से पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और लक्ष्मीकांत वाजपेयी का नाम चर्चा में है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का भी नाम सामने आया है. अगर जितिन प्रसाद को यूपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जाता है तो पश्चिम यूपी में ब्राह्मण समुदाय को मजबूती मिल सकती है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतम बुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा का भी नाम चर्चा में है. हालांकि चर्चा में बहुत सारे नाम हैं और यूपी के नेता लखनऊ से दिल्ली और नागपुर की दौड़ भी लगा रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी और 2014 के बाद की बीजेपी हमेशा अपने फैसले से विरोधियों को मात देती रही है. यानी जिस नेता का नाम चर्चा में होता है, उसका नाम पर्चे में नहीं होता. दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश में सीएम का चुनाव इस बात का ताजा उदाहरण है.
