Crime News

गहरी दोस्ती का खौफनाक अंत, संदीप और आरिफ के बीच हुई बहस ने ली खतरनाक मोड़, चाकूबाज़ी में दोनों की मौत

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां दो गहरे दोस्तों के बीच हुए झगड़े ने खौफनाक मोड़ ले लिया. मामूली कहासुनी देखते ही […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां दो गहरे दोस्तों के बीच हुए झगड़े ने खौफनाक मोड़ ले लिया. मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

 

घटना की जानकारी मिलते ही ख्याला और तिलक नगर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. पुलिस के अनुसार, घटना ख्याला थाना क्षेत्र के पास एक पार्क में हुई. मरने वालों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है, जो ख्याला बी ब्लॉक के रहने वाले थे और एक ही गली में अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे.

आरिफ और संदीप थे पुराने दोस्त

जानकारी के मुताबिक, दोनों शादीशुदा थे और बच्चों के पिता भी थे. दोनों के बीच पुराना और गहरा दोस्ताना रिश्ता था. संदीप का प्रॉपर्टी से जुड़ा बिजनेस था और वह पहले एक जिम ट्रेनर भी रह चुका है. वहीं आरिफ का भी अपना अलग पेशा था. अक्सर दोनों साथ में समय बिताते थे और उठना-बैठना आम था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, देर रात दोनों किसी बात को लेकर बहस में उलझ गए, जो अचानक हिंसक हो गई. गुस्से में दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया.

झगड़े की असल वजह पता लगा रही पुलिस

दोनों शवों को दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटनास्थल से खून से सने चाकू भी बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि झगड़े की असल वजह क्या थी. 

डीसीपी वेस्ट की निगरानी में फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना की सही कड़ियां जोड़ी जा सकें. वारदात के बाद इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग यह मानने को तैयार नहीं कि इतने पुराने और नजदीकी दोस्त इस तरह एक-दूसरे की जान ले सकते हैं.
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस झगड़े के पीछे कोई तीसरा पक्ष या पुराना विवाद तो नहीं था. परिजनों से पूछताछ की जा रही है और सोशल मीडिया व कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है.
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *