अस्पताल में फिल्मी गानों पर पोज़ देती और डांस करती नज़र आई- शैलू शर्मा, वीडियो पर उठे सवाल
Summary
Spread the loveएफएनएन, मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के रीवा संभाग के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में आईसीयू के पास रीलबाजी की गई। जहां एक युवती ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। जिससे इतनी संवेदनशील जगह पर मरीज […]
More On prayagbharat
- तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचला, गंभीर घायल
- भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर श्रीकांतय्या उमेश का 80 साल की उम्र में निधन
- मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात
- डाक विभाग पूरे प्रदेश भर में रजिस्ट्रेशन संस्थाओं के पास भी अपने Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलेगा
- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बॉबी पंवार को किया तलब
एफएनएन, मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के रीवा संभाग के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में आईसीयू के पास रीलबाजी की गई। जहां एक युवती ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। जिससे इतनी संवेदनशील जगह पर मरीज और अति गंभीर मरीजों को लेकर मानवीय असंवेदना पर सवाल खड़े होने लगे। उधर अस्पताल प्रबंधन मामले के सामने आने के बाद खासा नाराज है।
जानकारी के मुताबिक संवेदनशील जगह पर रीलबाजी बघेली कलाकार शैलू शर्मा ने की। फिर खुद ही वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। अस्पताल के CMO यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि शासकीय संजय गांधी अस्पताल के अंदर एक युवती के फिल्मी गानों पर रील बनाने का मामला सामने आया है। युवती ने रील बनाकर उसे अपने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म में पोस्ट किया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वीडियो में युवती अस्पताल में फिल्मी गानों पर पोज़ देती और डांस करती नज़र आ रही है। वीडियो में दिख रही युवती का नाम शैलू शर्मा है,जो बघेली कलाकार है। हमारे पास दुखिया,बीमार और परेशान लोग आते हैं। अस्पताल कोई डांस या रील बनाने की जगह नहीं है। जांच कर वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
