India Update

भिंड: डंपर ने खड़े लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, पीछे खड़े पांच की मौत

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, भिंड: में मंगलवार सुबह 5 बजे भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. यहां के जवाहरपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन और बाइक को […]

Spread the love

प्रयाग भारत, भिंड: में मंगलवार सुबह 5 बजे भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. यहां के जवाहरपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लोडिंग वाहन के पीछे खड़े पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन में बैठे 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसा NH 719 का बताया जा रहा है. दरअसल, मृतक शादी की एक रस्म निभाकर वापस जा रहे थे. इसी दौरान लोडिंग ऑटो में बैठते वक्त ट्रके ने सभी रौंद दिया, इसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है.

घटना स्थल पर पहुंचे भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व मृतकों के परिजनों के मुताबिक,” भिंड कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर्मचारी गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ बहन के घर शादी समारोह में भात पहनाने आए थे. सुबह करीब 5 बजे उनके परिवार के कुछ लोग वापस अपने घर शहर के भिंड के भवानीपुरा लौटने की तैयारी में थे. जिसके लिए उन्हें सड़क पर लोडिंग वाहन रुकवा कर बिठाया जा रहा था. इसी बीच कहीं से एक तेज रफ्तार ट्रक वहां आया और गाड़ी को टक्कर मार दी.लोडिंग के पीछे ही गिरीश का भाई, उसकी पत्नी और साली भी बाइक पर थे, जो ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया.” हादसे के बाद घटनास्थल का मंजर भयावह था, जगह-जगह मृतकों के क्षत-विक्षत शव फैल गए.

बताया जा रहा है कि, घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस के जरिए भिंड जिला अस्पताल भेजा गया, जहां 7 लोगों की गंभीर हालत के चलते उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है. शादी खुशियों के बीच अब पूरे परिवार में मातम छा गया है. वहीं मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने गुस्से में चक्काजाम कर दिया है.

24 घंटे के अंदर दूसरा हादसा

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि इसी स्थान पर सड़क संकरी होने की वजह से लगातार ऐसे हादसे होते हैं. वहीं, 24 घंटे के अंदर ये दूसरी ऐसी घटना है. रविवार को यहां एक ट्रक ने शादी से लौट रहे एक युवक को कुचल दिया था. घटना के बाद जवाहरपुर गांव के बास हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया है. घटना की जानकारी मिलते ही खुद कलेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

इस भयानक दुर्घटना में 5 लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. ग्रामीण पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबजी कर रहे हैं. वहीं पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *