छांगुर बाबा का धर्मांतरण रैकेट बेनकाब,1500 से ज्यादा लड़कियां निशाने पर, ATS करेगी गहन पूछताछ
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश; उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए यूपी एटीएस ने मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है. इस रैकेट ने कथित तौर […]
More On उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश में पूर्व विधायक के आवास पर युवती ने खुद को गोली मारी, घटनास्थल पर ही मौत, जांच में जुटी पुलिस
- धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 75 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
- नोएडा में आवारा कुत्तों का कहर जारी, डर के साए में जी रहे लोग, प्रशासन पर उठे सवाल
- युवती ने धर्मांतरण के खेल से उठाया पर्दा, दुबई भेजने का लालच और ब्रेनवॉश, छांगुर का एक और काला कारनामा,
- धर्म परिवर्तन से वापसी बनी मुसीबत, छांगुर के समर्थकों की धमकी, पीड़िताएं बोली पुलिस सुनती नहीं

प्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश; उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए यूपी एटीएस ने मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है. इस रैकेट ने कथित तौर पर 3000 से 4000 हिंदुओं को निशाना बनाया, जिनमें से 1500 से अधिक हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया. छांगुर बाबा, जो खुद को हाजी पीर जलालुद्दीन के रूप में प्रचारित करता था, ने मुंबई और दुबई तक फैले अपने नेटवर्क के जरिए इस अवैध गतिविधि को अंजाम दिया.
सात दिन के लिए एटीएस की कस्टडी रिमांड
छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू रोहरा उर्फ़ नसरीन 10 जुलाई से 16 जुलाई तक एटीएस की कस्टडी रिमांड में रहेंगे. एनआईए स्पेशल कोर्ट से दोनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड एटीएस को मिली. कस्टडी रिमांड के दौरान अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े लोगों और बैंक ट्रांजेक्शन पर पूछताछ होगी. एटीएस इस दौरान दोनों आरोपियों को बलरामपुर, पुणे और नागपुर ले जा सकती है. जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन के मोबाइल फोन के डेटा एक्सट्रक्शन से मिली जानकारी पर पूछताछ होगी. पूछताछ के आधार पर बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे. जिन लोगों को प्रलोभन या किसी अन्य माध्यम से धर्मांतरित किया गया है या प्रयास किया गया है उनके संबंध में सबूत जुटाए जाएंगे. दोनों आरोपियों को बलरामपुर के आवास पर ले जाकर अवैध धर्मांतरण से संबंधित वस्तुओं की बरामदगी की जाएगी. अवैध धर्मांतरण में शामिल लोगों के संबंध में पूछताछ होगी. नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के बैंक खाते में करोड़ों रुपए के लेनदेन पर होगी पूछताछ.
लव जिहाद और ब्रेनवॉश का जाल
छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों ने गरीब, असहाय और कमजोर वर्ग की महिलाओं और युवतियों को निशाना बनाया. लखनऊ की गुंजा गुप्ता को अबू अंसारी ने ‘अमित’ बनकर प्रेम जाल में फंसाया और छांगुर बाबा की दरगाह ले जाकर उसका धर्मांतरण करवाया, जिसके बाद उसका नाम अलीना अंसारी रखा गया. इसी तरह, मुंबई के एक सिंधी परिवार के नवीन घनश्याम रोहरा, उनकी पत्नी नीतू और बेटी समाले का ब्रेनवॉश कर उनका धर्मांतरण 2015 में दुबई के अल फारूक उमर बिन खताब सेंटर में कराया गया. धर्मांतरण के बाद उनके नाम क्रमशः जमालुद्दीन, नसरीन और सबीहा रखे गए.