सनकी पति ने चाकू से गोदकर उतारा पत्नी को मौत के घाट , मायके जाने के विवाद में की हत्या
Summary
Spread the loveप्रयागभारत , गोरखपुर ; कैंपियरगंज के विशुनपुर में मायके जाने को लेकर हुए विवाद में बुधवार की भोर में मनीषा को चाकू से गोदकर मार डाला। इसके बाद सीएचसी कैंपियरगंज में शव रखकर आरोपित पति फरार हो गया। […]
प्रयागभारत , गोरखपुर ; कैंपियरगंज के विशुनपुर में मायके जाने को लेकर हुए विवाद में बुधवार की भोर में मनीषा को चाकू से गोदकर मार डाला। इसके बाद सीएचसी कैंपियरगंज में शव रखकर आरोपित पति फरार हो गया। देवरिया के मालवीय रोड स्थित मायके से पिता संजय की सूचना पर कैंपियरगंज पुलिस सीएचसी पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
देवरिया के मालवीय रोड निवासी संजय और विशुनपुरा के राहुल के पिता पारस परिवार समेत दिल्ली में रहते हुए टाइल्स का काम करते थे। यहीं पर संजय की पुत्री मनीषा और रहुल से मुलाकात हुई और दोनों ने मंदिर में शादी की।
इसके बाद से करीब दो वर्ष तक इधर-उधर रहने के बाद राहुल मनीषा को लेकर कैंपियरगंज स्थित घर आकर रहने लगा। आरोप है कि राहुल नशे का आदि था और दो बच्चों के होने के बाद पत्नी मनीषा को आए दिन मारता पीटता था। इससे परेशान होकर मनीषा ने अपने पिता संजय को बुलाकर साथ ले जाने के लिए कहा।
बेटी के बुलाने पिता दिल्ली से उसके ससुराल पहुंचे और बेटी को ले जाने लगे। इसी बीच राहुल की मां ने एक दिन रोक कर बुधवार को ले जाने की बात कही। इस पर संजय चले गए। इधर मंगलवार की रात राहुल और उसकी पत्नी मनीषा भोजन करने के बाद कमरे में सोने चले गए।
राहुल की मां ने दोनों का कमरा बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। भोर में मायके जाने को लेकर राहुल और मनीषा के बीच विवाद शुरु हुआ। इसके बाद राहुल ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। शोर सुनकर राहुल की मां ने बाहर से दरवाजा खोला।
आरोप है कि मनीषा का शव सीएचसी पहुंचाने के बाद राहुल और उसकी मां घर छोड़कर फरार है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिला के पिता की सूचना पर कैंपियरगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।