Uttarakhand

नशे में चूर युवकों ने नदी में उतारी थार, बाल-बाल बचे, लेकिन गलती बन गई जिंदगी भर का सबक

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, देहरादून; दोस्तों के साथ मौज- मस्ती करना भी जरूरी  होता है, लेकिन आपके मिजाज के साथ-साथ मौसम का मिजाज भी जानना जरूरी है. कई बार पिकनिक मौज-मस्ती  और हठपन मौत को दावत दी सकता है. ऐसा […]

Spread the love

प्रयाग भारत, देहरादून; दोस्तों के साथ मौज- मस्ती करना भी जरूरी  होता है, लेकिन आपके मिजाज के साथ-साथ मौसम का मिजाज भी जानना जरूरी है. कई बार पिकनिक मौज-मस्ती  और हठपन मौत को दावत दी सकता है. ऐसा ही मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर ब्लॉक स्थित मालदेवता क्षेत्र से आया है जहां पिकनिक और मौज-मस्ती के चलते युवकों के हाथ से थार बच गई.

 

पहले से ही जारी था अलर्ट
10 जुलाई को देहरादून समेत उत्तराखंड के खई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जताया गया था जिसके चलते स्कूलों की भी छुट्टी घोषित की गई. लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया, ताकि लोग सुरक्षित रहें लेकिन नशे में धुत युवाओं की जान बाल-बाल बची.दरअसल, देहरादून रायपुर के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के चलते सौंग नदी उफान पर है. वहीं कुछ युवकों द्वारा यहां पार्टी मनाने और शराब पीने के बाद नदी में ही उस वक्त थार उतारी गई जब इसका जलस्तर काफी बढ़ चुका था. युवकों ने नशे में धुत होकर हठपन में अपनी थार नदी में उतार दी. नतीजन रौद्र रूप ले चुकी सौंग नदी में लाखों की थार खिलौने की तरह बहने लगी और नशे की हालत में ही अपनी जान बचाने के लिए युवक वहां से भागते नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वह नशे में धुत होकर झूम रहे हैं. 

लापरवाही पड़ गई भारी
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कुछ युवक मालदेवता की ओर पिकनिक मनाने के इरादे से आये, यहां उन्होंने पार्टी की लेकिन उनकी पार्टी के बाद इस कांड में उनकी जान भी जा सकती थी. उनकी लापरवाही का अंदाजा उन्हें तब  लगा जब उनकी गाड़ी बह गई.शराब के नशे में चूर ये युवक  स्टंटबाजी के चलते अपनी जान गंवा सकते थे जिन्होंने थार गाड़ी उफनती सौंग नदी में उतार दी और तेज बहाव में गाड़ी देखते ही देखते बहती चली गई. गनीमत यह रही कि वक्त रहते गाड़ी में सवार युवक बाहर निकल गए अन्यथा यह लापरवाही उन्हें इस दुनिया से दूर कर सकती थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया जा रहा है.
प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील
मॉनसून के सीजन में इस बार राज्यभर में आपदा जैसे हालात नजर आ रहे हैं. क़ई जगहों पर अतिवृष्टि, बादल फटने से लेकर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं तो कुछ जगहों से घर गिरने की खबरें भी आई. बीती रोज देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में दो अन्य बाइक पर सवार युवकों ने भी शराब पीकर जल के तेज बहाव में गाड़ी दौड़ाने की हठधर्मी की जिसके बाद वह गिर गए हलांकि वे बच गए. ऐसे में प्रशासन की ओर से लगातार सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. हुड़दंग मचाने वाले लोग अपनी जान को लापरवाही के चलते जोखिम में न डालें.
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *