किच्छा: श्री कृष्णा मर्चेंट एसोसिएशन इंटर कॉलेज में निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम संपन्न
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, किच्छा: श्री कृष्णा मर्चेंट एसोसिएशन इंटर कॉलेज में निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगकर्ता विद्यालय की हिंदी शिक्षिका पारुल ढल, राजेश ढल, डॉ. कशिश ढल, विक्की ढल, राजीव श्रीवास्तव, आशीष […]
More On prayagbharat
- यूपी विधानमंडल सत्र का 1st day: स्वर्गीय विधायक को दी श्रद्धांजलि, कार्यवाही सोमवार तक के लिए की स्थगित
- किराया मांगने पर दंपती ने की मकान मालकिन की हत्या, शव को लाल सूटकेस में बंद कर छिपाया
- राम सुतार का निधन: पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, असम के सीएम बोले- देश ने एक उत्कृष्ट कलाकार को खो दिया
- इंदरप्रीत उर्फ पैरी हत्याकांड मामले में पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
प्रयाग भारत, किच्छा: श्री कृष्णा मर्चेंट एसोसिएशन इंटर कॉलेज में निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगकर्ता विद्यालय की हिंदी शिक्षिका पारुल ढल, राजेश ढल, डॉ. कशिश ढल, विक्की ढल, राजीव श्रीवास्तव, आशीष कौशल और मीनू शर्मा रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, अंकित पांडे और सुभाष मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र और शिक्षक बेहद उत्साहित नजर आए। स्वेटर वितरण के दौरान सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी।
कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को सहारा देना था। इस पहल की सभी उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने सराहना की।प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसी सामाजिक गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणादायक हैं।
सहयोगकर्ताओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का महत्व समझने की प्रेरणा दी।
