शाहजहांपुर: नर्सिंग कालेज में ठेकेदार ने अपने साथी से मिलकर, तमंचे के बल पर छात्रा से की छेड़छाड़
Summary
Spread the loveप्रयागभारत, शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के चौक थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग कालेज में ठेकेदार ने अपने साथी के साथ मिलकर तमंचे के बल पर एक छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। पुलिस ने […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयागभारत, शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के चौक थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग कालेज में ठेकेदार ने अपने साथी के साथ मिलकर तमंचे के बल पर एक छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और दूसरे की तलाश की जा रही है।
तमंचा दिखा कर छात्रा के साथ की गई छेड़छाड़
नगर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित नर्सिंग कालेज में टाइल्स लगाने का काम करने वाले सुरेश कुमार (35) ने अपने साथी अनमोल के साथ मिलकर जलालाबाद थानाक्षेत्र की एक छात्रा को सोमवार को शौचालय में पकड़ कर उसके साथ छेड़छाड़ की। एएसपी ने बताया कि जब छात्रा ने विरोध करते हुए चिल्लाने की कोशिश की तो उसका मुंह दबाकर उसके ऊपर तमंचा तान दिया लेकिन छात्रा ने साहस दिखाकर अपने आप को बचाने के लिए आरोपी सुरेश कुमार के हाथ में काट लिया और चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भागी।
मामला दर्ज कर की जा रही कार्रवाई: पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर नर्सिंग कालेज के कर्मी और अन्य छात्राएं मौके पर पहुंच गईं। कुमार ने बताया कि कर्मी और छात्राओं को देख सुरेश कुमार एवं उसका साथी अनमोल वहां से भागने लगे, लेकिन सभी ने मिलकर सुरेश कुमार को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।