उत्तराखंड : देहरादून में ताबड़तोड़ दो एनकाउंटर, गौकशी के फरार आरोपी को लगी गोली, बदमाश घायल
Summary
Spread the loveएफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड में सुबह ताबड़तोड़ दो एनकाउंटर हुए हैं. पहला एनकाउंटर देहरादून जिले के विकासनगर में फरार गौकशी के आरोपियों का हुआ. दूसरा एनकाउंटर उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में हत्या, डकैती और लूट के जघन्य […]
More On prayagbharat
- बाढ़ सुरक्षा कार्यों को लेकर बड़ी मशीनों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी, 2024 में आपदा से हुआ था नुकसान
- साइकिल सवार बुजुर्ग को फावड़े से हमला कर घायल कर दिया, उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत
- साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप पर विभिन्न कंपनियों के रिव्यू का लालच देकर 7.30 लाख ठगे
- कूड़े से कमाई: 800 घरों को स्वच्छता मुहिम से जोड़ा, बेलडा की महिलाओं का अनोखा कारनामा
- शैंकी प्यार में मिले जख्म से आहत, अपनी चाची को उतारा मौत के घाट, साथ ही मां की 2 उंगलियां भी काटीं

एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड में सुबह ताबड़तोड़ दो एनकाउंटर हुए हैं. पहला एनकाउंटर देहरादून जिले के विकासनगर में फरार गौकशी के आरोपियों का हुआ. दूसरा एनकाउंटर उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में हत्या, डकैती और लूट के जघन्य अपराधों सहित अन्य मामलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमों वाले शातिर अपराधी फुरकान का हुआ. एनकाउंटर के दोनों मामलों में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देहरादून में पहला एनकाउंटर: देहरादून में 3 हफ्ते के अंदर तीसरी बार गौ तस्करों और गौकशी की घटना में शामिल बदमाशों के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़ हुई है. देहरादून के विकासनगर इलाके में स्थित सहसपुर में पुलिस की गौकशी की घटना में लिप्त दो गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई. एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है.
गौकशी के फरार आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़: गौकशी करने वालों और गौ तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी है. आज तड़के विकासनगर क्षेत्र में मुठभेड़ में सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले पुलिस की गौकशी करने के आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस के अनुसार रोकने पर भाग रहे गौकशी के आरोपियों ने टीम पर फायर किया. जवाबी फायरिंग में एक गौकशी के आरोपी के पैर में गोली लग गई.
गौकशी के एक आरोपी के पैर में लगी गोली: पुलिस टीमों ने बदमाशों पीछा किया. कुंजा ग्रांट गांव के पास के जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. उसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया. पुलिस टीम ने गौकशी में शामिल बदमाशों का पीछा किया और जवाबी फायरिंग में 1 गौकशी में शामिल बदमाश घायल हो गया. उसके पैर में गोली लग गई. मुठभेड़ में घायल बदमाश से एक देसी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया.
गौकशी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार: दूसरा आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस टीम ने कुछ देर में पीछा कर उसे भी अरेस्ट कर लिया. पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया. साथ ही विकासनगर पहुंचकर एसपी ने हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली.