Uttara Pradesh

लखनऊ: दो महिलाओं के पास से 11 किलो चरस किया बरामद

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आरपीएफ व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम को बड़ी सफलता मिली है। जहां अवध एक्सप्रेस से दो महिला तस्करों सहित 5.50 करोड़ रुपये की चरस पकड़ी है। चरस का कुल वजन […]

Spread the love

प्रयाग भारत, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आरपीएफ व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम को बड़ी सफलता मिली है। जहां अवध एक्सप्रेस से दो महिला तस्करों सहित 5.50 करोड़ रुपये की चरस पकड़ी है। चरस का कुल वजन 11 किलो था। बुढ़वल में कार्रवाई के बाद आरोपियों को गोमती नगर स्टेशन पर उतारकर मामला दर्ज किया गया है।

आरपीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम ने अवध एक्सप्रेस में 11 किग्रा चरस के साथ दो महिलाओं को पकड़ा। वे बिहार से चरस की खेप कोटा लेकर जा रही थीं। बरामद चरस की कीमत 5.5 करोड़ बताई गई है।

गुरुवार की देर रात रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा बुढ़वल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम को मुखबीर ने 19038 अवध एक्सप्रेस से चरस की तस्करी की सूचना दी। उसने बताया कि बिहार से आ रही ट्रेन में दो महिलाएं भारी मात्रा में चरस लेकर जा रही हैं। 23:10 बजे बुढ़वल स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर आरपीएफ, नारकोटिक्स टीम के सदस्य माहिला कोच में चढ़ गए।

कोच में दोनो संदिग्ध महिलाओं को चिन्हित कर लिया। 00:38 बजे ट्रेन गोमतीनगर पहुंचने पर दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से 22 पैकेट (प्रत्येक 500 ग्राम) कुल 11 किलो चरस मिली। महिलाओं ने अपने नाम ज्योति देवी (45) पत्नी गारद और भागमती देवी (45) पत्नी रामलाल बताए हैं। दोनों महिलाएं बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की हैं।

इंटरनेट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5.5 करोड़ आंकी गई। दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया। दोनों महिला तस्करों ने बताया कि उनको चरस की खेप संगीता नामक महिला ने दी थी। खेप को सगौली जंक्शन से कोटा जंक्शन पहुंचाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *