Blog

महादेव के सबसे बड़े भक्त हैं अजय देवगन, टैटू से लेकर फिल्मों तक हर जगह शिव का नाम

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयागग भारत, दिल्ली; सावन का महीना चल रहा है और पूरे देश में भोलेनाथ की भक्ति में डूब चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में भी कई ऐसे एक्टर हैं, जो शिव भक्त हैं. इनमें […]

Spread the love

प्रयागग भारत, दिल्ली; सावन का महीना चल रहा है और पूरे देश में भोलेनाथ की भक्ति में डूब चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में भी कई ऐसे एक्टर हैं, जो शिव भक्त हैं. इनमें संजय दत्त से लेकर सुधांशू पांडेय जैसे स्टार्स शामिल है. पर जब शिव के सबसे बड़े भक्तों का नाम लिया जाए तो अजय देवगन का नाम जरुर आएगा, जो अक्सर भोलेनाथ का नाम लेते हुए नजर आते हैं. अजय देवगन भारतीय फिल्म जगत में भगवान शिव के सबसे बड़े भक्तों में से एक हैं. चाहे फिल्मों में हो या निजी जीवन में, हमने उन्हें बार-बार भगवान शिव का ज़िक्र या श्रेय देते देखा है.

शिवाय और भोला की शूटिंग के दौरान, अजय देवगन ने भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए कई मंदिरों में दर्शन किए. इतना ही नहीं एक्टर ने अपनी छाती पर महादेव को समर्पित एक टैटू भी बनवाया है, जो भगवान शिव के प्रति उनकी भक्ति को दर्शाता है.

अजय देवगन की शिवाय की बात करें तो 2016 में रिलीज हुई शिवाय में अजय देवगन के अलावा सायशा, एरिका कार और एबीगेल ईम्स लीड रोल में नजर आए थे. वहीं फिल्म का बजट 125 करोड़ था और कमाई 148.91 करोड़ रुपए फिल्म ने की थी. इसके अलावा सिनेमाघरों में यह फिल्म 50 दिनों तक चली थी.

2023 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला की बात करें तो अजय देवगन ने फिल्म का निर्देशन किया था. यह 2019 की तमिल फिल्म कैथी की रीमेक थी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, गजराज राव और विनीत कुमार नजर आए थे. फिल्म ने 100 करोड़ के बजट में 111.64 करोड़ की कमाई हासिल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *