महादेव के सबसे बड़े भक्त हैं अजय देवगन, टैटू से लेकर फिल्मों तक हर जगह शिव का नाम

प्रयागग भारत, दिल्ली; सावन का महीना चल रहा है और पूरे देश में भोलेनाथ की भक्ति में डूब चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में भी कई ऐसे एक्टर हैं, जो शिव भक्त हैं. इनमें संजय दत्त से लेकर सुधांशू पांडेय जैसे स्टार्स शामिल है. पर जब शिव के सबसे बड़े भक्तों का नाम लिया जाए तो अजय देवगन का नाम जरुर आएगा, जो अक्सर भोलेनाथ का नाम लेते हुए नजर आते हैं. अजय देवगन भारतीय फिल्म जगत में भगवान शिव के सबसे बड़े भक्तों में से एक हैं. चाहे फिल्मों में हो या निजी जीवन में, हमने उन्हें बार-बार भगवान शिव का ज़िक्र या श्रेय देते देखा है.
शिवाय और भोला की शूटिंग के दौरान, अजय देवगन ने भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए कई मंदिरों में दर्शन किए. इतना ही नहीं एक्टर ने अपनी छाती पर महादेव को समर्पित एक टैटू भी बनवाया है, जो भगवान शिव के प्रति उनकी भक्ति को दर्शाता है.