हरिद्वार: के रानीपुर विधायक को गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बनकर फोन पर मागें पांच लाख; जांच में जुटी पुलिस
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, देहरादून: हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान को गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बनकर फोन पर पांच लाख रुपए की डिमांड कर डाली. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में […]
More On prayagbharat
- किराया मांगने पर दंपती ने की मकान मालकिन की हत्या, शव को लाल सूटकेस में बंद कर छिपाया
- राम सुतार का निधन: पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, असम के सीएम बोले- देश ने एक उत्कृष्ट कलाकार को खो दिया
- इंदरप्रीत उर्फ पैरी हत्याकांड मामले में पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
प्रयाग भारत, देहरादून: हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान को गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बनकर फोन पर पांच लाख रुपए की डिमांड कर डाली. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार हरिद्वार रानीपुर विधायक आदेश चौहान के पीआरओ रोमिश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि बीते दिन विधायक के नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताते हुए राजनीतिक विषयों पर चर्चा की. इसके बाद कहा, दिल्ली व मणिपुर में व्यस्तता के कारण पापा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र हरीश नड्डा को उत्तराखंड से संबंधित विषयों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है. उन्होंने पार्टी फंड में सहयोग की अपेक्षा की है. फंड की व्यवस्था कर शाम तक दिल्ली आ जाएं, वहा कि गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलाएंगे.
उसने विधायक को दूसरा नंबर देकर उसे सेकेट्री का नंबर बताया. अगले दिन विधायक ने किसी माध्यम से हरीश नड्डा से संपर्क किया तो पता चला कि उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाने की कोशिश की गई. दोबारा कॉल आने पर विधायक ने उसका खुलासा होने की बात कही तो उसने धमकी दी कि पांच लाख दे दें, वरना वह अपनी टीम से सोशल व मीडिया पर दुष्प्रचार करवाएगा. जानकारी देते हुए
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना 14 तारीख की देर रात की है, इस पर विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार द्वारा शिकायत की गई है. शिकायत पर हरिद्वार के बहादराबाद थाने के अंतर्गत धारा 308 (2) में मुकदमा दर्ज किया गया है.
