सब कुछ बहा ले जाने को बेताब गंगा, विन्ध्यधाम में दहला देने वाला मंजर
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश; पहाड़ों पर बारिश के बाद गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. एक सप्ताह से शुरू हुआ जलस्तर अबतक चार मीटर बढ़ चुका है. मिर्जापुर जिले में गंगा का जलस्तर दो सेंटीमीटर प्रति घंटा […]
More On उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश में पूर्व विधायक के आवास पर युवती ने खुद को गोली मारी, घटनास्थल पर ही मौत, जांच में जुटी पुलिस
- धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 75 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
- नोएडा में आवारा कुत्तों का कहर जारी, डर के साए में जी रहे लोग, प्रशासन पर उठे सवाल
- युवती ने धर्मांतरण के खेल से उठाया पर्दा, दुबई भेजने का लालच और ब्रेनवॉश, छांगुर का एक और काला कारनामा,
- धर्म परिवर्तन से वापसी बनी मुसीबत, छांगुर के समर्थकों की धमकी, पीड़िताएं बोली पुलिस सुनती नहीं

प्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश; पहाड़ों पर बारिश के बाद गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. एक सप्ताह से शुरू हुआ जलस्तर अबतक चार मीटर बढ़ चुका है. मिर्जापुर जिले में गंगा का जलस्तर दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. नदी अब अपने तल से किनारों की ओर बढ़ रही है. पानी की लहर ऐसी है कि सबकुछ खुद में समा लेने को आतुर हो. घाट पर रहने वाले लोगों का कहना है कि गंगा का पानी और बढ़ेगा. अभी एक महीने तक ऐसे ही उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. फिलहाल, तीन दिनों से पानी का बढ़ाव तेज हुआ है.
मिर्जापुर जिले में गंगा का जलस्तर में बढ़ाव जारी है. घाट पर बने चेंजिंग रूम डूब गए हैं. घाट पर आरती का स्थान भी बदल गया है. गंगा का निर्माणाधीन पाथवे भी पानी में डूब गया है. पानी का बढ़ाव अभी भी जारी है. मिर्जापुर जिले में वर्तमान में गंगा का जलस्तर 71.410 मीटर है. वार्निंग लेवल 76.724 और खतरे का निशान 74.724 मीटर है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद करीब 300 से ज्यादा गांव प्रभावित होते हैं. फिलहाल गंगा के जलस्तर में वृद्धि कम होने की उम्मीद नहीं है. गंगा के तटीय क्षेत्रों में लोग चौकन्ना हो गए हैं.
मिर्जापुर जिले में गंगा का जलस्तर में बढ़ाव जारी है. घाट पर बने चेंजिंग रूम डूब गए हैं. घाट पर आरती का स्थान भी बदल गया है. गंगा का निर्माणाधीन पाथवे भी पानी में डूब गया है. पानी का बढ़ाव अभी भी जारी है. मिर्जापुर जिले में वर्तमान में गंगा का जलस्तर 71.410 मीटर है. वार्निंग लेवल 76.724 और खतरे का निशान 74.724 मीटर है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद करीब 300 से ज्यादा गांव प्रभावित होते हैं. फिलहाल गंगा के जलस्तर में वृद्धि कम होने की उम्मीद नहीं है. गंगा के तटीय क्षेत्रों में लोग चौकन्ना हो गए हैं.