नैनीताल में फटा बादल, उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी
Summary
Spread the loveप्रयागभारत , देहरादून ; मानसून की वर्षा प्रदेशभर में जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को समूचे कुमांऊ मंडल में कहीं-कहीं भारी अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, […]
More On अल्मोड़ा
- महेंद्र प्रसाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना की जानकारी देता था
- आईजी रिद्धिमा अग्रवाल ने लंबे समय डटे 9 उप निरीक्षकों के किये तबादले
- अल्मोड़ा: आपसी झड़प इतनी बढ़ गई कि अपने तीसरे साथी की लोहे के रॉड से मारकर कि हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार
- अल्मोड़ा: अवैध शराब व गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
- अल्मोड़ा: जिले के रानीखेत में नई बस्ती में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

प्रयागभारत , देहरादून ; मानसून की वर्षा प्रदेशभर में जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को समूचे कुमांऊ मंडल में कहीं-कहीं भारी अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी और टिहरी, हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।
इसको लेकर चारों जनपदों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार तड़केप देहरादून जनद के पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा गढ़वाल और कुमाऊं के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई। पिछले 12 घंटे में बागेश्वर जनपद के सामा में सर्वाधिक 222 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा लोहाघाट में 176.3 मिमी, नैनीताल में 145.2 मिमी, पौड़ी के रिखड़ीखाल में 145 मिमी व हरिद्वार के रोशनाबाद में 96.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।